Advertisement

माफियागिरी को किया जाता था ग्लैमराइज’, संजीव बालियान बोले- अपराध का रास्ता सही नहीं

Share
Advertisement

मेरठ: केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने अतीक अशऱफ हत्याकांड को लेकर बड़ा बयान दिया है। संजीव बालियान ने कहा कि इस मामले को जाति धर्म से नहीं जोड़ना चाहिए। माफियागिरी को यूपी में पहले ग्लैमराइज़ जाता था। वो कहते हैं कि पहले युवा पीढ़ी इस बात को लेकर सोचती थी। उनकी बातें करती थीं। लेकिन अब समय बदल गया है। बेहतर क़ानून व्यवस्था है। ये सभी के लिए है। संदेश जाएगा अपराध का रास्ता ठीक नहीं है। उन्होंने अतीक अशरफ ह्त्याकांड को लेकर कहा कि इसमें सुरक्षा में चूक उन्हें नहीं लगती है। तीनों आरोपी पकड़ लिए गए हैं।

Advertisement

संजीव बालियान ने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बारे में बात करते हुए कहा कि किसी भी अपराधी की कोई जाति या धर्म नहीं होता। संजीव बालियान ने कहा कि सुरक्षा में चूक नहीं कह सकते कई बार ऐसी परिस्थिति रहती होती है कि एकदम कुछ हो जाए तो 15-20 सेकंड कहीं ना कहीं आने में लगते हैं और तीनों आरोपी पकड़े गए हैं तो उन्हें नहीं लगता कि इस बात पर ज्यादा चर्चा करनी चाहिए।

अखिलेश पर तंज करते हुए बालियान ने कहा कि उनका काम ही हमारी आलोचना करना है। भारतीय जनता पार्टी जमीन पर है और वह एसी कमरों में बैठकर ट्वीट करते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव में भारतीय जनता पार्टी बहुत आगे है मुझे लगता है कि एक तरफ भारतीय जनता पार्टी होगी और दूसरी तरफ गठबंधन या बसपा।

वहीं आम आदमी के चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि उनको नहीं लगता कि उत्तर प्रदेश में कहीं आम आदमी पार्टी है दिल्ली में बैठकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करना अलग बात है वहीं जमीन पर उतर कर चुनाव लड़ना अलग बात है। उत्तर प्रदेश में हो रहे निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने मेरठ में जाट सम्मेलन किया है। उन्होंने प्रभावी मतदाता सम्मेलन में जुटे जाट समुदाय के लोगों को भाजपा के काम और योजनाएं गिनाईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *