Lucknow: 2024 चुनाव में आप योगी को वोट देने को मजबूर हो जाओगे – बलकौर सिंह

दिवंगत गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की बरसी पर मानसा में हुए आयोजन में उनके पिता बलकौर सिंह का दर्द झलक गया। मुख्य साजिशकर्ता पर कार्रवाई न होने पर उन्होंने पंजाब सरकार को आड़े हाथ लिया। वहीं उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ द्वारा माफिया पर कार्रवाई की चर्चा व प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि गैंगस्टर मेरे दरवाजे तक आ गए थे, क्योंकि वे जानते थे कि पंजाब सरकार सो रही है। आज हम योगी आदित्यनाथ के काम देख रहे हैं। मेरे शब्दों पर ध्यान दें। लोकसभा चुनाव 2024 में आप योगी को वोट देने को मजबूर हो जाएंगे। आप पंजाब की तुलना यूपी से करेंगे तो देखेंगे कि वहां गुंडों/गैंगस्टर का सफाया हो चुका है और हमारे राज्य में देखिए क्या हो रहा है।
योगी सरकार ने अपराधियों को जमींदोज कर दिया
बलकौर सिंह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों को जमींदोज कर दिया है। सिंह ने कानून व्यवस्था पर योगी सरकार की तारीफ की। जबकि कानून व्यवस्था पर पंजाब सरकार के दावे पर बरसे। बोले- यहां आम आदमी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है।
रिपोर्ट: लाल चंद
ये भी पढ़ें:Lucknow: जिला, सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेड बढ़ाने की प्रक्रिया हुई तेज