Advertisement

माफिया मुख्तार अंसारी को उम्रकैद, एक लाख का जुर्माना, अवधेश हत्याकांड में कोर्ट का बड़ा फैसला

Share
Advertisement

अवधेश राय हत्याकांड में माफिया मुख्तार अंसारी को आजीवन कारावास हो गई है। कोर्ट ने माफिया पर एक लाख का भी जुर्माना लगाया है। वाराणसी की एमपी एमएलए कोर्ट ने 32 साल पुराने मामले में अहम फैसला सुनाते हुए मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा सुनाई है।

Advertisement

आपतो बता दें कि कोर्ट ने सोमवार को इस अवधेश हत्याकांड के मामले में सुनवाई करते हुए दोषी करार दिया। कुछ देर बाद फैसला सुनाते हुए सजा का ऐलान किया है।

क्या है अवधेश हत्याकांड

अवधेश राय हत्याकांड अपने समय का बहुचर्चित हत्याकांड है। अवधेश राय की हत्या तीन अगस्त 1991 को हुई थी। तब अवधेश राय अपने छोटे भाई और वर्तमान कांग्रेस नेता अजय राय के घर के बाहर खड़े थे। उसी वक्त वहां मारुती वैन आई और उस वैन से काफी लोग बाहर निकले। उन लोगों ने अवधेश राय पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। गोलियों की आवाज के आसपास का पूरा इलाका गूंज उठा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *