कानपुर: बिजनेसमैन ने 2 कुत्तों को मारी गोली,एक की मौत

कानपुर: बिजनेसमैन ने 2 कुत्तों को मारी गोली,एक की मौत
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बिजनेसमैन ने अपने घर के बाहर दो कुत्तो को गोली मार दी। जिसमे एक कुत्ते की मौत हो गयी। वही दूसरा कुत्ता गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मुहल्ले के लोगों ने खूब हंगामा किया।

ये है पूरा मामला
कानपुर के सर्वोदय नगर में 2 कुत्तो को गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि गुरुवार की रात मुहल्ले में घूमने वाले दो कुत्ते ज्ञानेंद्र शर्मा के बंगले के पास खड़े थे। उस समय ज्ञानेंद्र शर्मा बाहर टहल रहे थे। उन्होंने कुत्तों को देखा तो दौड़ कर अंदर गए और अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर बाहर निकले। इतने में कुत्ते थोड़ा आगे बढ़ गए थे। ऐसे में ज्ञानेंद्र शर्मा ने दोनों कुत्तों को गोली मार दी। पहले फायर से एक कुत्ते की मौत हो गई। वहीं फायरिंग की आवाज सुनकर दूसरे कुत्ते ने भागने की कोशिश की लेकिन दूसरी गोली उसके गर्दन में लगी और वह जमीन पर गिर कर तड़पने लगा।
ये भी पढ़े : भूपेश बघेल का बेरोजगारी भत्ते का ऐलान, बीजेपी परेशान, छेड़ दिया घमासान
मोहल्लेवासियों को भी दी मारने की धमकी
घटना के बाद मोहल्ले के सभी लोग एकजुट होकर दोनों कुत्तों को लेकर थाने पहुंचे और पुलिस ने केस दर्ज करने की मांग की। मुहल्लावासियों की तहरीर पर बिजनेस मैन के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। लोगों ने बताया कि विरोध करने पर आरोपी बिजनेसमैन ने उन्हें भी धमकी दी। आपको बता दें की आरोपी ज्ञानेंद्र शर्मा के खिलाफ मुहल्ले में ही रहने वाली पर्वतारोही गुड़िया ठाकुर के बयान पर केस दर्ज किया गया है।