Advertisement

Uttar Pradesh: मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों ने दिव्यांग तीमारदार को बेरहमी से पीटा, जांच में जुटी पुलिस

BRD Medical College

Share
Advertisement

Gorakhpur News: बीआरडी मेडिकल कॉलेज (BRD Medical College) के सर्जरी वार्ड में भर्ती मरीज को शुक्रवार को भर्ती चाची को देखने आए दिव्यांग तीमारदार को जूनियर डॉक्टरों ने बेरहमी की पिटाई कर दी। आरोप है कि दवा इलाज के बारे में पूछने पर जूनियर डॉक्टरों ने पुलिस की मौजूदगी में दिव्यांग की पिटाई करते रहे, लेकिन पुलिस मुकदर्शन बनी खड़ी रही। बाद में किसी तरह से बचकर दिव्यांग थाने पहुंचा और पुलिस मेडिकल करा दी है।

Advertisement

हालांकि, देर शाम तक पुलिस केस दर्ज नहीं की थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जानकारी के मुताबिक, देवरिया जिले के मदनपुर निवासी शैला देवी (65) पत्नी रामदेवान को बृहस्पतिवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर के ऊपर स्थित पीओपी वार्ड के सर्जरी विभाग में भर्ती कराया गया है। उनके पेट का ऑपरेशन हुआ है। शुक्रवार दोपहर मरीज शैला देवी का भतीजा अजय कुमार अपनी पत्नी सुनीता के साथ बीआरडी मेडिकल कॉलेज देखने आए थे। अजय बाएं पैर से दिव्यांग हैं। दवा इलाज के बारे में अजय डॉक्टरों से पूछने लगे थे, इसी बात से नाराज होकर जूनियर डॉक्टरों ने गाली देकर भगा दिया।

तीमारदार ने गाली देने से मना किया तो जूनियर डॉक्टर धक्का देना शुरू कर दिया तो वह मोबाइल फोन से वीडियो बनाने लगा तो डॉक्टरों ने मोबाइल फोन छिन लिया। जूनियर डॉक्टरों ने 20 से 25 की संख्या मे हॉस्टल से और जूनियर डॉक्टरों को बुला लिए, उसके बाद तीमारदार को वार्ड से घसीटते हुए लात जूतों चप्पलों व डंडे से मारते हुए सीढ़ी से घसीटते नीचे लेकर ट्रामा सेंटर जाने लगे।

बीच-बचाव करने पहुंची पत्नी सुनीता की भी जूनियर डाक्टरों ने पिटाई कर दी। इसी बीच मेडिकल चौकी पुलिस पहुंची तो जूनियर डॉक्टरों ने पुलिस के ऊपर भी हाथ छोड़ दिया और पुलिस की मौजूदगी में दिव्यांग की पिटाई करते रहे। किसी तरह पुलिस ने बीच बचाव कर पति पत्नी को गुलरिहा थाने पहुंचाया। गुलरिहा पुलिस दिव्यांग का मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दी है। तीमारदार अजय छत्तीसगढ़ में पूरे परिवार के साथ रहता है और वहीं प्राइवेट जॉब करता है।

ये भी पढ़ें: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रों ने फिर लगाए धार्मिक नारे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें