Advertisement

Jhansi: पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग, दो को लगी गोली

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश के झांसी में पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग होने का मामला सामने आया है। जिसमें दो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों को गोली लगी है, जिन्हे उपचार के लिए झांसी के मेडिकल कॉलेज में भेज दिया है।

Advertisement

झांसी के बबीना थाना क्षेत्र अंतर्गत खैलार नहर के पास पुलिस चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान चार बदमाश दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो बदमाश नहर के रास्ते भागने लगे। वहीं बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों को गोली लगी है। जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है।

बता दें कि एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने हिन्दी खबर संवाददाता अमित सोनी से बात करते हुए मुठभेड़ की जानकारी दी, पुलिस ने चार बदमाश पकड़े हैं। मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया है कि बदमाशों के पास से लूट का माल भी बरामद हुआ है।।

झांसी में हुआ था असद का एनकाउंटर

गौरतलब है कि बीते दिनों झांसी में गैंगस्टर से माफिया बने अतीक अहमद का बेटा और अतीक की गैंग का शूटर गुलाम का एनकाउंटर हुआ था। दोनों यूपी एसटीएफ से मुठभेड़ में ढेर हो गए थे। बता दें कि यूपी एसटीएफ को असद के झांसी में होने की खबर मिली थी। मौके पर पहुंची एसटीएफ की टीम पर असद और गुलाम ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में असद और गुलाम एनकाउंटर में मारे गए।

ये भी पढ़ें: शाइस्ता का हरियाणा तक फैला अरबों का कारोबार, STF ने फैले साम्राज्य की बनाई सूची

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *