Advertisement

सीएम योगी की जनसभा पर पानी फेर सकती है झमाझम बारिश, पढ़ें पूरी खबर

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर हो रही तैयारियों पर झमाझम बारिश ने बाधा डाल दी है। आपको बता दें कि बस्ती जनपद में हो रहे निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट की अपील करने के लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का आगमन 4 मई को बस्ती जनपद में जीआईसी ग्राउंड में होना सुनिश्चित हुआ है। जिसको लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं सहित बस्ती जिला प्रशासन जीआईसी ग्राउंड में हेलीपैड सहित मंच और पंडाल की व्यवस्था करने में लगा हुआ है। लेकिन जिस तरह आज दिन में झमाझम बारिश से पूरे ग्राउंड में पानी ही पानी भर गया है।

Advertisement

बारिश ने सीएम के प्रोग्राम की तैयारी में खलल डालने का काम कर दिया है। जिला प्रशासन के सामने पूरे ग्राउंड से पानी सुखाना एक बड़ी समस्या बन गई है। क्योंकि समय कम है और तैयारियां अधूरी है। हालांकि पानी निकालने का काम लगातार जारी है। वहीं मुख्यमंत्री के आगमन से पूरे शहर का रूट डायवर्जन भी रहेगा और कहीं भी भीड़ इकट्ठा ना हो इसके लिए पार्किंग की भी व्यवस्था प्रशासन द्वारा बनाया जा रहा है। बस्ती जनपद में एक नगरपालिका सहित 9 नगर पंचायत है। जहां पर इस समय चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। 11 मई को मतदान होना है।

वहीं सांसद हरीश द्विवेदी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ तैयारी में लगे हुए हैं।

(बस्ती से पवन वर्मा की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *