Advertisement

Hapur: गल गए बिजली के खंबे, क्या बिजली विभाग को बड़े हादसे का इंतजार

Share
Advertisement

हापुड़ में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है। बिजली विभाग की लापरवाही के चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। हापुड़ में सार्वजनिक जगहों पर लगे बिजली के पोल गलने लगे हैं। हापुड सदर के दिल्ली रोड पर बिजली घर से चंद कदमों की दूरी पर भी बिजली के पोल गले हुए हैं। यहां बिजली विभाग की लापरवाही से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। पास के एक दुकानदार ने बताया कि बिजली विभाग को कई बार शिकायत दी गई है। बिजली खंभे को नहीं बदल गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

Advertisement

बिजली विभाग की आंखे बंद

बिजली विभाग को शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार है। यही वजह है कि जर्जर और गल चुके लोहे के खंभों को बदला नहीं जा रहा है। रामलीला मैदान के सामने तो बिजली का एक पोल अलग होकर टिका हुआ है, जिस खंभे पर 11 हजार की लाइन बिछी हुई है, जो कि काफी समय से गले पड़े हैं। जो किसी भी वक्त गिर सकते हैं। कई बार विभाग से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है, ऐसी ही स्थिति हापुड़ के तहसील चौराहा, बुलंदशहर रोड, दिल्ली रोड सहित कई जगहों पर देखने को मिली।

अधिकारियों ने नहीं दिया साफ जवाब

वहीं इस संबंध में जब हमारे संवाददाता ने विद्युत एक्शन से बात करनी चाही तो उन्होंने इस संबंध में जानकारी देने से इनकार करते हुए विद्युत एस.ई से जानकारी जुटाने की सलाह देते हुए पल्ला झाड़ लिया। तो वहीं विद्युत विभाग के एस.ई भी ना जाने किस बात का अहंकार करते हुए जानकारी देने से बचते नजर आए और पूरी जानकारी हापुड़ एक्सन से जुटाने के लिए बोलते रहे लेकिन उसके बाद हापुड़ एक्सन का मोबाइल नंबर व्यस्त जाने लगा। बहरहाल इस दौरान देखने को मिला कि इस संबंध में जानकारी देने से विभाग के उच्च अधिकारी बचते नजर आए।

(हापुड़ से दीपक कश्यप की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: लैंड क्रूजर, बंदूक और एक गवाह… क्या है उमेश पाल अपहरण की कहानी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *