Gyanvapi Masjid Survey Update: अब तक 4 में से 3 कमरों का सर्वे पूरा, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ ?

gyanvapi masjid
शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच चर्चित वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद Gyanvapi Masjid Survey का सर्वे शुरू हो गया. अब तक 4 में से 3 कमरों का सर्वे हुआ है. इस दौरान दोनों पक्षों के वकील और एडवोकेट कमिश्नर मस्जिद के परिसर में मौजूद है. सुबह मस्जिद में पहुंचते ही एडवोकेट कमिश्नर ने सर्वेक्षण को शुरू किया.
4 में से 3 कमरों का हुआ सर्वे
बताया जा रहा है कि तहखाने में कुल चार कमरे हैं. इनमें से तीन कमरे मुस्लिम पक्ष और एक हिंदू पक्ष के पास है. तहखाने के तीन कमरों का सर्वे पूरा कर लिया गया है और अब पश्चिमी दीवार का सर्वे किया जा रहा है. तहखाने के एक कमरे का सर्वे अभी होना बाकी है. इस दौरान शहर के इलाके को सील कर दिया है और सड़क पर आने-जाने वालों के लिए प्रतिबंध लगा दिया है.
गौरतलब है कि, हिंदू पक्ष के पास तहखाने का जो कमरा है, उसमें दरवाजा नहीं है. हिंदू पक्ष के पास जो कमरा है, उसे खोलने के लिए चाबी की जरूरत ही नहीं पड़ी. सर्वेक्षण का कार्य शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है. प्रशासन की बैठक में तहखाने में सांप होने की आशंका जताते हुए सपेरों को बुलाने की मांग की गई थी. प्रशासन ने तब कहा था कि वहां CRPF का कैंप पहले से ही है, ऐसे में इसकी कोई जरूरत नहीं है.
कड़ी सुरक्षा के बीच मस्जिद परिसर में किया प्रवेश
जानकारी के लिए बता दे, इससे पहले सुबह करीब 7.30 बजे कोर्ट की ओर से नियुक्त एडवोकेट कमिश्नर चौक थाने से निकले थे. एडवोकेट कमिश्नर के साथ विशेष कमिश्नर और सहायक कमिश्नर भी थे. कड़ी सुरक्षा के बीच एडवोकेट कमिश्नर और दोनों पक्षों के वकीलों ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर मे प्रवेश किया था. जिसके फोन जमा करने के बाद सर्वे शुरू किया गया था. वकीलों के साथ महिलाएं पहुंची थी.