
ज्ञानवापी मस्जिद Gyanvapi Masjid को लेकर सोमवार को सर्वे पूरा हो गया. सर्वे Survey के बाद हिंदू पक्ष ने 12.8 फीट व्यास का शिवलिंग मिलने का दावा किया है. जिसको लेकर वाराणसी कोर्ट Varansi Court ने उस जगह को सील करने का आदेश दे दिया है. इसकी जिम्मेदारी प्रशासन और CRPF को दी है. वाराणसी DM ने वजू पर भी पाबंदी लगा दी है.
शिवलिंग पर सियासी बयानबाजी शुरू
CRPF ने वजूखाने को सील कर दिया है. अब शिवलिंग को लेकर सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या Keshav Prasad Maurya ने कहा कि सत्य ही शिव है. सत्य को कितनी ही छिपा लो वह एक दिन सामने आ ही जाता है.
केशव प्रसाद मौर्या पर पलटवार
इसके बाद AIMIM प्रमुख ओवैसी Owaisi ने पलटवार किया है. ओवैसी ने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद थी और कयामत तक रहेगी…इंशाअल्लाह. आपको बता दे कि सोमवार को मस्जिद का फाइनल सर्वे किया गया. इस दौरान कड़ी सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया था. 2 किमी तक इलाके को सील कर दिया था. फोर्स ही फोर्स तैनात थी.
जानिए पूरा मामला
आपको बता दे कि, वाराणसी की कोर्ट ने 17 मई तक ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे कराने का आदेश दिया था. आखिरी दिन का सर्वे खत्म होने के बाद हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि कुएं के अंदर शिवलिंग मिला है, वे उसकी प्रोटेक्शन लेने सिविल कोर्ट जाएंगे.
हिंदू पक्ष के दूसरे वकील मदन मोहन यादव ने दावा किया कि कुएं में से पानी हटते ही विशाल शिवलिंग सामने प्रकट हुआ. उनका दावा है कि नंदी की मूर्ति के ठीक सामने मिले शिवलिंग का व्यास 12 फीट 8 इंच है. इसकी गहराई भी काफी है. वहीं हिंदू पक्षकार सोहनलाल आर्य ने कहा कि आज बाबा मिल गए, कल्पना से अधिक प्रमाण मिले हैं. 17 मई को कोर्ट में सभी सबूत पेश किए जाएंगे. जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.