UP Board के छात्रों के लिए खुशखबरी, जून के अंत तक जारी होंगे 10वीं-12वीं के रिजल्ट

बोर्ड परीक्षा देने के बाद से ही महीनों से इंतजार कर रहे UP Board के छात्र-छात्राओं के लिए एक अच्छी खबर है। यूपी बोर्ड के छात्रों को अब और नहीं करना पड़ेगा इंतजार। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने लगभग रिजल्ट घोषित करने की सारी तैयारियां पूरी कर ली है । जल्द ही यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के परिणाम सरकारी वेबसाइट पर अपलोड किये जा सकते हैं।
बोर्ड की कॉपीयां हुई चेक
सूत्रों की मानें तो कॉपी जांचने की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। साथ ही जल्द से जल्द रिजल्ट घोषित करने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। जानकारी यह भी सामने आ रही की जून के दूसरे सप्ताह में छात्रों का इंतजार खत्म हो सकता है। जून के दूसरे सप्ताह में बोर्ड के परिणाम घोषित किए जा सकता है। बता दें बोर्ड की परीक्षा देने के बाद सभी छात्र-छात्राओं को अपने परिणाम का बेसर्बी से इंतजार रहता है। कोरोना महामारी और प्रदेश में हो रहे चुनाव के कारण, गत वर्ष परीक्षा थोड़ी देर से शुरु हुई थी जो 24 मार्च से 13 अप्रैल तक चली ।
यह भी पढ़ें: भारत में Corona की रफ्तार हुई बेकाबू, 24 घंटों में 4,518 नए केस के साथ 9 मौतें दर्ज
52 लाख छात्रों ने कराया था पंजीकरण
बता दें सत्र 2021-22 में लगभग 52 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। जिसमें 24.1 लाख छात्रों नें 12वीं की परीक्षा दी ,तो वहीं 7 लाख 8 हजार छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी थी। पुरे प्रदेश में छात्रों को परीक्षा देने के लिए 8,373 केंद्र बनाए गए थे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा UP Board की परीक्षा मार्च-अप्रैल माह में आयोजित कराई जाती हैं।
ऐसे चेक कर सकेंगे UP Board परिणाम
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद्, द्वारा यूपी बोर्ड का रिजल्ट यूपी बोर्ड के आधिकारिक साइट पर अपलोड की जाती है। तो इन स्टेप्स को फॉलो कर आप आसानी से चेक कर सकेंगे अपने रिजल्ट..
UP Board रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
होमपेज पर ‘यूपीएमएसपी यूपी बोर्ड रिजल्ट’ लिंक पर क्लिक करें।
आवश्यक चीज जैसे रोल नंबर और DOB (डेट ऑफ बर्थ) आदि भरें।
ऐसा करते ही परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा।
अपने परिणाम को Download कर प्रिंट निकलवा लें।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Board Exam: उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट किया जारी, ऐसे करें चेक
रिपोर्ट: आकर्ष मिश्रा