Advertisement

Ghaziabad: FB live पर कर रहा था सुसाइड, SHO अनीता चौहान ने बचाई जान

Credit: Google

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद जिले (Ghaziabad) से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया एप्लिकेशन फेसबुक की लाइव स्ट्रीम (Facebook live) पर अपनी जान लेने की कोशिश की। इसके बाद फेसबुक और उत्तर प्रदेश पुलिस ने इसे रोकने के लिए तुरंत जांच कर इसे रोका। 

Advertisement

आपको बता दें कि इलाक़े के अभय शुक्ला (23) ने आत्महत्या करने का फ़ैसला किया। वो पैसों की कारण तंगी से परेशान था। हाल ही में अभय का 90,000 रुपये का नुकसान हुआ था। इस कारण से उसने फेसबुक लाइव पर आत्महत्या की स्ट्रीमिंग शुरू कर दी थी। हालांकि, राहत की बात ये है कि लाइव स्ट्रीम शुरू होने के 15 मिनट बाद ही एसएचओ अनीता चौहान (SHO Anita Chauhan) इसे रोकने में कामयाब रहीं। उनके बहादुरी से युवक की जान बचाई गई। 

Ghaziabad पुलिस ने दिखाई बहादुरी

मेटा (Meta) के यूएस ऑफिस से मिली जानकारी से डीसीपी निपुन अग्रवाल (DCP Nipun Aggarwal) ने गुरुवार रात साढ़े नौ बजे एसएचओ अनीता चौहान को अलर्ट भेजा था। उन्होंने फेसबुक लाइव स्ट्रीम सुसाइड की जानकारी दी। इसके बाद अपने कम्युनिकेशन स्किल और क्विक रिस्पांस के जरिए SHO ने शुक्ला की जान बचाई।

आपको बता दें कि चौहान 10 मिनट में शुक्ला के आवास पर पहुंच गई थी, लेकिन उन्हें सटीक मकान नंबर नहीं मिला था। शुक्ला ने ये बताया है कि व्यक्ति ने अपनी मां से पैसे उधार लिए थे। अभय की मां ने वो पैसे अपनी बेटी की शादी के लिए बचाए थे। युवक ने मां से ये वादा किया था कि वो व्यवसाय के सफल होने के बाद दोगुने पैसे वापस करेगा। इसी बीच अभय ने वो पैसे खो दिए। इस कारण से परेशान होकर उसने अपनी ज़िंदगी ख़त्म करने की कोशिश की। 

जानकारी के अनुसार, एसएचओ चौहान ने घर का नंबर पता करने के बाद ठंडे दिमाग से काम किया। राहत की बात ये है कि आखिरकार, चौहान और उनकी टीम शुक्ला को बचाने में सफल रही। आपको बता दें कि युवक ने अपने कमरे की छत पर लगे पंखे दुपट्टा लटका रखा था। साथ ही बता दें वहां एक प्लास्टिक की कुर्सी रखी थी।

ये भी पढ़ें: जामिया हिंसा मामला : शरजील इमाम, आसिफ इकबाल तन्हा को कोर्ट ने किया बरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *