फर्रुखाबाद: 96 महीने से नहीं मिली सैलेरी तो शिक्षक ने खा लिया जहर, मौत

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में 96 माह से वेतन नहीं मिलने पर शिक्षक ने जहर खा लिया था। गंभीर हालत में शिक्षक को कायमगंज सीएचसी से रेफर कर जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया गया। शिक्षक की हालत को देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल से शिक्षक को सैफई रेफर कर दिया, जहां शिक्षक की मौत हो गई। जबकि हाईकोर्ट ने शिक्षक को वेतन बहाल करने के आदेश दिए थे। उसके बाद भी वेतन नहीं दिया जा रहा था। शिक्षक ने आत्महत्या से पहले लिए सुसाइड नोट में एबीएसए सहित कई पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
हाईकोर्ट ने दिए थे वेतन बहाल करने के आदेश
कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला काजम खां निवासी अनिल कुमार त्रिपाठी प्राथमिक स्कूल झब्बूपुर में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे। वह पिता गिरीश चंद्र की मृत्यु के बाद मृतक आश्रित में भर्ती हुए थे। जनवरी 2016 में इंटर की मार्कशीट फर्जी पाए जाने के आरोप में अनिल कुमार त्रिपाठी को बर्खास्त कर दिया गया था, जिसके बाद अनिल ने इसके खिलाफ हाईकोर्ट में रिट दायर की थी।
हाईकोर्ट ने 11 मार्च 2016 में अनिल कुमार त्रिपाठी को वेतन सहित बहाल करने के आदेश दिए थे। तत्कालीन बीएसए संदीप चौधरी ने खंड शिक्षा अधिकारी कायमगंज को अनिल कुमार त्रिपाठी का नियमित वेतन भुगतान करने के आदेश दिए थे। अनिल 17 मार्च 2016 को प्राथमिक स्कूल में योगदान आख्या देने गए। उनको स्टाफ ने हस्ताक्षर नहीं करने दिए।
प्रधानाध्यापक पर लगाया उत्पीड़न करने का आरोप
इस संबंध में अनिल ने अधिकारियों से पत्राचार किया। उसके बाद से वह प्रतिदिन स्कूल जाते रहे लेकिन उनको वेतन का भुगतान नहीं किया गया। डीएम से लेकर अन्य अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भी दिए। अनिल ने बुधवार को एसडीएम कायमगंज को हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी 96 माह से वेतन नहीं मिलने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। इसमें एबीएसए कायमगंज व प्रधानाध्यापक सहित कई लोगों पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया।
परेशान होकर कर लिया खा लिया जहर
सुनवाई नहीं होने पर शिक्षक अनिल कुमार त्रिपाठी ने सुसाइड नोट लिखकर शाम को जहर खा लिया। अपनी मौत पर एबीएसए, लिपिक को जिम्मेदार होना बताया। गंभीर हालत में परिजनों ने शिक्षक को सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया। वहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने शिक्षक को डॉ राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल फर्रुखाबाद के लिए रेफर कर दिया। भाई शिक्षक की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल लोहिया से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सैफई के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद पुत्र आशीष त्रिपाठी गंभीर हालत में शिक्षक पिता अनिल कुमार त्रिपाठी को सैफई लेकर चले गए, जहां शिक्षक अनिल कुमार त्रिपाठी की मौत हो गई है।
रिपोर्ट – दीपक शुक्ला, संवाददाता, फर्रुखाबाद
ये भी पढ़ें: फर्रुखाबाद: कानूनगो का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, विरासत के नाम पर किसान से 1500 सौ रुपये की मांग