सीतापुर में बिजली विभाग का गजब कारनामा, ठेले वाले को थमाया 1.76 करोड़ का बिल

सीतापुर में बिजली विभाग का एक गजब कारनामा देखनो को मिला है। पॉवर कॉर्पोरेशन के नए-नए कारनामे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक उपभोक्ता को महज तीन महीने का 1.76 करोड़ रुपये का बिल थमा दिया। बिजली बिल की राशि देखकर उपभोक्ता के होश उड़ गए। इसी तरह कई ग्रामीणों के बिल भी लाखों में काट दिए गए है । आक्रोशित होकर पीड़ितों ने जिलाधिकारी से शिकायत की तो अब अफसर जांच करवाने की बात कह रहे हैं। इसमें उपभोक्ता भगवानपुर गांव के आफिसा को एक माह का एक करोड़ 76 लाख 72 हजार 615 रुपये बिल भेजा गया। तीन दिन पहले बिल मिलने के बाद उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। उन्होंने बिल काे घर के सदस्यों सहित आसपास के लोगों को दिखाया। लोगों की राय पर वह बिजली दफ्तर पहुंचीं, लेकिन यहां किसी ने कोई मदद नहीं की और इसके साथ कई अन्य ग्रामीणों का भी एक माह का 10 हजार रुपये से अधिक का बिल आया है।
ये भी पढ़े – Ayodhya Solar City: अयोध्या की बिजली समस्या अब होगी खत्म; सरयू नदी के किनारे बनेगी ‘सोलर सिटी’