Advertisement

बसपा अध्यक्ष मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोलीं- आचार सहिंता को सख्ती से कराया जाए लागू

BSP President Mayawati
Share
Advertisement

लखनऊ: शनिवार को चुनाव आयोग ने प्रेस वार्ता करते हुए विधानसभा चुनाव (Assembly elections) की तारीखों का ऐलान कर दिया है। यह चुनाव पांच राज्यों में होने है। जिसमें यूपी की 403 विधानसभा सीटों पर सात चरणों में मतदान होगा। इसके अलावा पंजाब की 117 सीटों पर चुनाव एक चरण में ही पूरा हो जाएगा। BSP President Mayawati ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

Advertisement

सरकारी मशीनरी में चुनाव आयोग का हो खौफ: BSP President Mayawati

रविवार यानि आज बीएसपी अध्यक्ष मायावती (BSP President Mayawati) ने यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और चुनाव आयोग से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करवाने की बात कही। चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में चुनाव की घोषणा की है। मुख्य चुनाव आयोग ने जो भी चुनाव आचार सहिता लागू की है, हमारी पार्टी उसका पालन करेगी। आज मैंने लखनऊ प्रदेश कार्यालय में उम्मीदवारों के फाइनल चयन करने को लेकर पार्टी के खास लोगों की बैठक बुलाई है।

Election Date Announcement: चुनाव की तारीखों का ऐलान, UP में 7 चरणों में होगा मतदान

यूपी में 10 फरवरी से 7 मार्च तक 7 चरणों में वोटिंग होगी, 10 मार्च को नतीजे आएंगे। साथ ही चुनाव में धांधली को रोकने के लिए एप बनाया गया है। एप के जरिए उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन भी कर सकेंगे। CIVIGIL एप के जरिए समस्या या शिकायत दर्ज की जाएगी।

यूपी में विधानसभा चुनाव :
10 फरवरी
14 फरवरी
20 फरवरी
23 फरवरी
27 फरवरी
3 मार्च
7 मार्च

बता दें कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) का शंखनाद हो गया है। पांचों राज्यों में सबसे बड़ा राज्य यूपी है। जिसमें 403 विधानसभा सीटों पर 7 चरणों में चुनाव होना है। प्रदेश में पहले चरण की शुरूआत पश्चिमी यूपी से की जाएगी। जिसमें 10 फरवरी को 58 सीटों पर मतदान किया जाएगा। दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी, तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी, चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी, पांचवे चरण का मतदान 27 फरवरी, छठे चरण का मतदान 3 मार्च और आखिरी चरण का मतदान 7 मार्च को किया जाएगा। जिसके बाद 10 मार्च को चुनाव की मतगणना होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें