Advertisement

पूंजीपतियों से चंदा लेकर अगर सरकार बनी तो वह सिर्फ करेगी पूंजीपतियों के लिए काम: संजय सिंह

संजय सिंह
Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश: केजरीवाल गारंटी वर्चुअल सभा में सभी 403 विधानसभा कार्यकर्ताओं के साथ आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने संबोधित किया।

Advertisement

संजय सिंह ने कहा यूपी सहित अन्य राज्यों में चुनावी महापर्व के तारीखों का ऐलान हो चुका है। मैं चुनाव आयोग को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने कोविड के खतरे को देखते हुए जो चुनाव प्रचार का निर्णय लिया है और उसकी बाध्यता सारे दलों पर हो ऐसी मैं उम्मीद करता हूं और स्वागत करता हूं। कल हमने वर्चुअल रैली की शुरुआत की, जिसमें डेढ़ लाख से अधिक लोग आम आदमी पार्टी की वर्चुअल रैली में मेरे साथ जुड़े। सभी लोगों तक अपनी बातें व्हाट्सएप, टि्वटर, इंस्टाग्राम और ज़ूम के माध्यम से पहुंचाई गई।

हम चुनाव में अनाप-शनाप पैसे खर्च करने के खिलाफ: आप सासंद

आगे संजय सिंह बोले 2013, 2015 और 2020 में दिल्ली के चुनाव, 2017 में पंजाब का चुनाव, 2014 और 2019 के लोकसभा का चुनाव, इन सभी चुनाव में आम आदमी पार्टी एकमात्र पार्टी थी जिसने जमीन पर सबसे ज्यादा डोर टू डोर काम करके दिखाया। जनता के सेवक, लोकतंत्र के मालिक के दरवाजे पर जाएं और वोट मांगे। मैं समझता हूं इससे अच्छा प्रचार का कोई रास्ता नहीं हो सकता। हम इसका स्वागत करते हैं क्योंकि हम फिजूलखर्ची के खिलाफ हैं। हम चुनाव में अनाप-शनाप पैसे खर्च करने के खिलाफ हैं।

पूंजीपतियों से चंदा लेकर अगर सरकार बनेगी तो वह पूंजीपतियों के लिए काम करेगी

उन्होनें अपने संबोधन में कहा पूंजीपतियों से चंदा लेकर अगर सरकार बनेगी तो वह पूंजीपतियों के लिए काम करेगी। आम आदमी के 1-2 रुपए के चंदे से सरकार बनेगी तो बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, इलाज और किसान के लिए काम करेगी। AAP ने फैसला किया है हम लोग हर विधानसभा के अंदर न्यूनतम पांच-पांच लोगों की 20 डोर टू डोर टीम बनाएंगे। और कम से कम चुनाव से पहले तीन बार हर एक दरवाजे पर AAP के कार्यकर्ता और हमारे पर्चे पहुंचेंगे और जन-जन तक केजरीवाल जी की गारंटी पहुंचाएंगे। यूपी की जनता से मैं अपील करता हूं कि इन लोगों को आपने बहुत मौका दे दिया। फिर भी कर्ज के कारण किसानों को आत्महत्या करनी पड़ती है, बेरोजगारी के कारण नौजवान को आत्महत्या करनी पड़ती है।

डोर टू डोर कैंपेनिंग हमारा सबसे सशक्त और मजबूत माध्यम रहा: संजय सिंह

आगे उन्होनें कहा आईवीआर, फेसबुक, व्हाट्सएप, एसएमएस इत्यादि के माध्यम से हम अपनी बात जनता तक पहुंचाएंगे। हम लोग जन-जन तक आम आदमी पार्टी की योजनाएं और अरविंद केजरीवाल की गारंटी का संदेश पहुंचाने का काम करेंगे। मैं फिर से यूपी की जनता को इस चुनावी महापर्व के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।आप लोकतंत्र के मालिक हैं, आप अपनी सरकार बनाइए और अब तो सारे लोग कहने लगे हैं कि AAP की सरकार बनेगी। चुनाव आयोग के नियम का लोग सख्ती से पालन करें, ऐसी मैं चुनाव आयोग से भी अपील करूंगा, कि जो भी इसका उल्लंघन करते हुए मिले उन पर कार्रवाई भी की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *