मकान के कब्जे को लेकर विवाद, दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट

मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में एक मकान पर कब्जे को लेकर दो भाइयों में खूनी संघर्ष हो गया । संघर्ष इतना बढ़ा कि दोनो भाईयो के परिवार जमकर हुई मारपीट हुई और जमकर लाठी-डंडे पथराव भी हुआ जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 4 लोगों को लिया हिरासत में लिया है।
मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट में में मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र के न्यू इस्लामनगर में दो सगे भाई उस समय एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए जब पिता द्वारा बनाए गए मकान पर दोनो ने अपना हक जताना शुरू कर दिया क्षेत्र के लोगो ने दोनो को बिठा कर समझोता भी करवाया।
दोनों पूरा मकान पर कब्जा लेना चाहते थे। आज दोनो भाईयो में पहले कहा सुनी हुई और कहासुनी इतनी बढ़ गई को नौबत मारपीट के बाद पथराव में तब्दील हो गई जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चार लोगो को हिरासत में लेकर थाने ले आई और घायलों का अस्पताल में भर्ती करवाया।