Deoria News: सांप को kiss करना पड़ा भारी, इस गलती ने ले ली युवक की जान

Deoria Viral Video: उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक शख्स का जहरीले सांप के साथ स्टंट करना महंगा पड़ गया।वह शख्स कभी सांप को अपने गले में लपेट रहा था। कभी उसे Kiss करता तो कभी हाथ में लेकर लोगों को डराता। जानकारी के मुताबिक जैसे ही शख्स ने सांप को Kiss किया, तभी सांप ने उसे काट लिया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
ये है पूरा मामला
घटना देवरिया के जमुआ गांव की है। रविवार की शाम को ग्रामीणों ने गांव में एक जहरीला सांप देखा। सर्प को देखकर लोगो ने संतोष सांप पकड़ने के लिए बुलाया। संतोष ने महज 10 मिनट में सांप पकड़ लिया। इसके बाद वह लोगो को सांप हाथ में लेकर करतब दिखने लगा। लोगो के कई बार मन करने के बाद भी संतोष नहीं माना। कभी वह सांप को कंधे में डाल रहा था तो कभी सांप को जमीन पर छोड़ दे रहा था। तभी उसने सांप से एक बार अपनी जीभ पर स्पर्श कराया। इसी दौरान सांप ने उसे डंस लिया, जिससे युवक की हालत बिगड़ गई। जानकारी के अनुसार शाम को उसकी मौत हो गई।
सांप पकड़ने में एक्सपर्ट था संतोष
लोगो द्वारा बताया गया कि संतोष अब तक काफी संख्या में सांप पकड़ चुका था। सांप को पकड़ने के दौरान लोगों ने उसका वीडियो बनाया वहीं थाना प्रभारी नवीन सिंह ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस मौके पर गई और उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें : भाषण के दौरान मुसलमानों ने ओवैसी को दिखाए काले झंडे, ‘मोदी-मोदी’ के लगाए नारे, Video Viral