Advertisement

सपा विधायक की शिकायत पर तकनीकी सहायक की संविदा समाप्त, जांच में मिली वित्तीय अनियमितता

Share
Advertisement

अमेठी- सपा विधायक की शिकायत पर अमेठी में एक संविदा कर्मी की डीएम ने संविदा समाप्त कर दिया। सपा विधायक ने शिकायत किया था की खड़ंजा मार्ग कागज में बनवा कर फर्जी भुगतान करा लिया गया है।

Advertisement

जिसकी जांच  उपायुक्त श्रम रोजगार ने किया।जांच में आरोप सही पाए जाने पर जिला अधिकारी ने संविदा कर्मी संविदा कर दिया।जिला प्रशासन द्वारा की गई इस कार्यवाही से जिले में हड़कंप मच गया है।

इसके पूर्व भी अमेठी में भ्रष्टाचार को लेकर कई कर्मचारियों एवं पंचायत सचिव के खिलाफ कार्यवाही हो चुकी है। जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार विकासखंड क्षेत्र जामों अंतर्गत ग्राम पंचायत सूखी बाजगढ़ में तैनात तकनीकी सहायक रावेंद्र श्रीवास्तव को वित्तीय अनियमितता करने एवं संतोषजनक आचरण ना पाए जाने पर उनकी संविदा समाप्त कर दी है।

जिलाधिकारी ने बताया कि गौरीगंज के सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह के द्वारा शिकायत की गई थी कि विधानसभा के ग्राम पंचायत सूखी बाजगढ़ विकासखंड जामों में भूपेंद्र प्रताप सिंह के घर को आने जाने के लिए कच्चा रास्ता व गड्ढायुक्त रास्ता को बनवाए जाने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा वर्ष 2013-14 में कागजों में ही संपर्क मार्ग व खड़ंजा निर्माण का कार्य करवा कर फर्जी भुगतान करा लिया गया।

जिसकी जांच उपायुक्त श्रम रोजगार से कराई गई। उपायुक्त श्रम रोजगार की जांच में मनरेगा वेबसाइट पर कार्य की वर्क आईडी जनरेट की गई।स्वीकृत कार्य की माप 200 मीटर तथा अनुमानित लागत ₹64000 है।एमआईएस पर श्रमांश मद में रुपए 61600 एवं सामग्री मद में रुपए 873500 कुल रुपए 935100 का भुगतान किया गया है।

तकनीकी सहायक द्वारा दो भिन्न मापांकन पुस्तिका प्रस्तुत की गई हैं। उन्होंने आगे बताया कि प्राक्कलन के सापेक्ष रूपये 871100 का अधिक भुगतान किया गया है। जो कूटरचना एवं वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आता है।इसके साथ ही रावेंद्र श्रीवास्तव तकनीकी सहायक दिनांक 20 अप्रैल से लगातार बिना किसी सूचना के अनुपस्थित है।

जिसके क्रम में खंड विकास अधिकारी जामों द्वारा उक्त तकनीकी सहायक को कारण बताओ नोटिस दिया गया। तकनीकी सहायक को अपना पक्ष साक्ष्यों सहित तीन दिवस में उपलब्ध कराने के लिए कहा गया था। समयावधि बीत जाने के बाद भी तकनीकी सहायक द्वारा अपना पक्ष प्रस्तुत नहीं किया गया।

तकनीकी सहायक द्वारा शासकीय दस्तावेजों  दो भिन्न मापांकन पुस्तिका का प्रयोग करते हुए कूटरचित दस्तावेज तैयार किया गया है।  ऐसा कृत्य इनके असंतोषजनक आचरण का परिचायक है। खंड विकास अधिकारी जामों द्वारा रावेंद्र श्रीवास्तव तकनीकी सहायक ग्राम पंचायत सूखी बाजगढ़ द्वारा मापांकन पुस्तिका बदलने एवं कूटरचित अभिलेख तैयार करने के लिए दोषी सिद्ध किया गया है।जिसके क्रम में दोषी पाए गए तकनीकी सहायक  रावेंद्र श्रीवास्तव की संविदा सेवा समाप्त कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *