बस्ती में संचारी रोग पखवाड़े का शुभारंभ, छोटे बच्चों को CM योगी ने पिलाई पोलियो ड्रॉप

लखनऊ: मुख्यमंत्री @myogiadityanath ने बस्ती में संचारी रोग पखवाड़े का शुभारंभ करते हुए कहा कि कोरोना प्रबंधन हमारा सबसे बेहतर तो है ही, लेकिन देश के अंदर सबसे अधिक कोरोना का डोज देने से सफलता भी हमें ही प्राप्त हुई है। 12 करोड़ से अधिक कोरोना डोज हम लोगों को दे चुके हैं।
बस्ती में CM योगी ने संचारी रोग पखवाड़े का किया शुभारंभ
इसी के साथ सीएम योगी बोले कोरोना में जिन परिवारों ने अपनों को खोया है उनके प्रति सरकार की संवेदना है। उन परिवारों को 50 हजार रुपये आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान किए जाएंगे। वैश्विक महामारी कोरोना पर सफलतापूर्वक नियंत्रण करने के उपरांत इस वर्ष का हमारा तीसरा संचारी रोग नियंत्रण का विशेष अभियान प्रारम्भ हो रहा है। जनपद बस्ती से पूरे प्रदेश के लिए इस अभियान का शुभारंभ करते हुए मुझे अत्यंत आनंद की अनुभूति हो रही है।
छोटे बच्चों को CM ने पिलाई पोलियो ड्रॉप
CM बोले पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिस महामारी ने मासूमों को निगलने का कार्य किया था, हमने उसके खिलाफ अभियान का शुभारम्भ किया। अंतरविभागीय समन्वय और जनमानस के साथ संवाद का क्या महत्व होता है, हमने इसकी ताकत को पिछले 04 वर्षों में महसूस किया है। पहले चरण में गोरखपुर व बस्ती कमिश्नरी के 07 जनपद संचारी रोग नियंत्रण अभियान के केंद्र स्थल रहे। लेकिन धीरे-धीरे 38 जनपदों में जहां पर इंसेफेलाइटिस यानि दिमागी बुखार के मरीज थे, उन सभी स्थलों पर हम लोगों ने इस अभियान को व्यापक रूप से प्रारम्भ किया।
बस्ती से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने 3 वर्षों में दिमागी बुखार को लगभग 75% और उससे होने वाली मौतों के आंकड़ों को 95% नियंत्रित करने में सफलता प्राप्त की। पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए दिमागी बुखार अभिशाप बन चुका था, आज वह खत्म होने के आखिरी दौर में चल रहा है।