Advertisement
Uttar Pradesh

संसद में राहुल ने झूठ बोला, अयोध्या में 1733 करोड़ रुपये का मुआवजा बांटा गया : CM योगी

Share
Advertisement

CM Yogi to Rahul Gandhi : संसद में अयोध्या में विस्थापितों को दिए गए मुआवजे को लेकर राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करारा पलटवार किया है। सीएम योगी ने कहा कि राहुल का बयान यूपी और अयोध्या को बदनाम करने के लिए दिया गया है। सदन में दिया गया राहुल का झूठा बयान अत्यंत ही निंदनीय और शर्मनाक है। उन्होंने बताया कि अयोध्या में विभिन्न विकास कार्यों के दौरान विस्थापित हुए लोगों को 1733 करोड़ रुपये की धनराशि मुआवजे के तौर पर प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री सोमवार शाम अपने सरकारी आवास पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

Advertisement

‘राहुल का बयान निंदनीय और शर्मनाक’

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सबने राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव में झूठे और गुमराह करने वाले वक्तव्य देते हुए देखा है। संविधान का गला घोंटने वाले लोगों ने संविधान के बारे में गुमराह करने वाले वक्तव्य देने के लिए विदेशी पैसे के बल पर चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया था। 1 लाख का फर्जी बॉन्ड भरवा कर भारत की माताओं और बहनों को गुमराह करने का कार्य किया। आज फिर इन्होंने झूठा बयान दिया है जोकि अत्यंत निंदनीय और शर्मनाक है।

‘कांग्रेस झूठ का पुलिंदा है’

सीएम योगी ने कहा कि हर कोई जानता है कि अयोध्या को उसकी पहचान से किसने वंचित किया है। राहुल गांधी और उनके सहयोगियों ने न केवल अयोध्या को वनवास दिया था, बल्कि सरयू को भी रक्तरंजित किया था। आज जब अयोध्या अपने वैभव को पुन:प्रतिष्ठापित करते हुए पूरी दुनिया को अपनी ओर आकर्षित कर रही है तो कांग्रेस इसे कैसे अच्छा मान सकती है। कांग्रेस झूठ का पुलिंदा है। सच ये है कि 1733 करोड़ रुपये केवल मुआवजे के लिए अयोध्या वासियों को उपलब्ध कराए हैं।

उन्होंने कहा, चाहे रामपथ हो, भक्तिपथ हो, जन्मभूमि पथ हो या एयरपोर्ट हो, जिसकी जमीन, दुकान, मकान इसमें शामिल थी, उन्हें मुआवजा दिया गया है। जिनके पास पीछे दुकान बनाने की जगह थी, उनके दुकान बने हैं, जिनके पास स्पेस नहीं था उन्हें मल्टी लेवल काम्प्लेक्स बनाकर दुकान देने के कार्य को आगे बढ़ाया गया। राहुल के बयान सत्य से परे झूठ का पुलिंदा हैं। यह यूपी और अयोध्या को बदनाम करने की साजिश है। यह भारत और अयोध्या की छवि को खराब करने की उस मानसिकता का हिस्सा है जो ये एक्सिडेंटल हिन्दू आजादी के बाद से लगातार करते आ रहे हैं।


सीएम के अनुसार

  • अयोध्या एयरपोर्ट के लिए 952.39 करोड़ रुपए का मुआवजा.
  • अयोध्या बाईपास (रिंग रोड) के लिए 295 करोड़ का मुआवजा.
  • राम जन्मभूमि पथ में 14.12 करोड़ रुपए का मुआवजा.
  • भक्ति पथ में 23.66 करोड़ रुपए का मुआवजा.
  • रामपथ में 114.69 करोड़ का मुआवजा.
  • पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के लिए 29 करोड़ रुपए का मुआवजा.
  • चौदहकोसी परिक्रमा मार्ग के लिए 119.20 करोड़ रुपए का मुआवजा.
  • रुदौली-रोजागांव रेलवे स्टेशन के मध्य रेलवे दोहरीकरण के निर्माण के लिए 35.03 लाख रुपए, एनएच 330ए के निर्माण के लिए 163.90 करोड़ रुपए का मुआवजा.
  • एनएच 227बी के पैकेज 3 के अंतर्गत 21.09 करोड़ का मुआवजा दिया.
  • अब तक कुल 21,548 व्यक्तियों को मुआवजा दिया जा चुका है.
  • न केवल मुआवजा दिया गया, बल्कि दुकानों का सौंदर्यीकरण कराया गया अयोध्या में दुकानदारों का व्यापार पहले से अधिक बढ़ा है.

रिपोर्ट : विक्रम सिंह राठौर, लखनऊ, उत्तरप्रदेश

यह भी पढ़ें :  Jhansi : जीते जी तीन बार सुहागिन बनी, मरते दम तक सुहाग का सुख न मिला

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Share
Published by
Rohit Maheshwari

Recent Posts

Advertisement

भोले बाबा का बयान, ‘असामाजिक तत्वों ने भगदड़ मचाई, काफी समय पहले ही निकल चुका था’

Letter of Bhole Baba :  हाथरस के सिंकदराराऊ में भोले बाबा के समागम में भगदड़…

July 3, 2024

Chhattisgarh : चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा किया पेश

Chhattisgarh : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को महागठबंधन का नेता चुना गया। चंपई सोरेन ने…

July 3, 2024

Hathras Stampede : घटनास्थल पहुंची राष्ट्रीय महिला आयोग प्रमुख बोलीं… ‘मैं खुद ही तथ्य-खोजने आई हूं’

Hathras Stampede : हाथरस जिले के सिंकदराराऊ में हुई भगदड़ की घटना के बाद आज…

July 3, 2024

Congress on PM Modi : पीएम मोदी के बयान पर जयराम रमेश ने साधा निशाना, कहा – ‘यह संदेश जाता कि…’

Congress on PM Modi : राज्यसभा में पीएम मोदी ने बुधवार को मणिपुर पर बात…

July 3, 2024

Cricket News : ICC T-20 रैंकिंग में नंबर वन ऑलराउंडर बने हार्दिक पांड्या

Hardik Pandya :  टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आईसीसी टी-20 रैंकिंग में नंबर…

July 3, 2024

Hemant Soren : एक बार फिर हेमंत सोरेन बनेंगे झारखंड के सीएम! चुने गए विधायक दल के नेता

Hemant Soren : झारखंड में महागठबंधन विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक में हेमंत…

July 3, 2024

This website uses cookies.