मेरठ दौरे पर सीएम योगी, कहा- सपा, बसपा और कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे

शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ मेरठ दौरे पर रहे. इस दौरान सीएम ने छोटी जनसभा को संबोधित किया और मेडिकल कॉलेज में कोविड सुविधाओं का जायजा लिया. कोविड सुविधाओं का जायजा लेने के बाद सीएम ने कहा प्रदेश में अब तक 99 फीसदी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है.
25 करोड़ 33 लाख लोगों को लगी वैक्सीन
गुरुवार शाम तक 25 करोड़ 33 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. सीएम का कहना है कि शुरुआत में वैक्सीन को लेकर विपक्ष ने गलत जानकारी फैलाई और कहा कि यह मोदी वैक्सीन और बीजेपी वैक्सीन है. लेकिन भारत की यह वैक्सीन पूरी दुनिया में प्रभावी है.
सीएम ने किया चुनावी संवाद
मेडिकल कॉलेज में जायजा लेने के बाद योगी आदित्यनाथ ने एक चुनावी संवाद किया और कहा कि विपक्ष चुनाव में पूरी तरह बैकफुट पर है. बीजेपी लगातार सबका साथ सबका विकास की नीति अपनाकर आगे बढ़ रही है. बीजेपी ने प्रदेश में विकास की एक नई कहानी लिखी है. विपक्ष पर हमलावर होते हुए सीएम योगी ने कहा सपा, बसपा और कांग्रेस सभी एक ही थाली के चट्टे बट्टे है.