CM योगी ने किया SGPGI के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण, बोले- कोविड प्रबंधन में SGPGI का अहम योगदान

लखनऊ में संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज लखनऊ स्थित SGPGI की ₹601 करोड़ से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण हो रहा है। मैं इसके लिए आप सभी को हृदय से बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। मुझे प्रसन्नता है कि आज SGPGI में इमरजेंसी मेडिसिन व किडनी ट्रांसप्लांट सेंटर का लोकार्पण हो रहा है। साथ ही एक नर्सेज हॉस्टल, एक रेजिडेंट हॉस्टल सहित अन्य परियोजाओं का लोकार्पण संपन्न हुआ है।
SGPGI में इमरजेंसी मेडिसिन व किडनी ट्रांसप्लांट सेंटर का लोकार्पण
CM बोले 25 मार्च 2020 से लेकर अब तक कोई दिन ऐसा नहीं रहा होगा जिस दिन मैंने कोविड प्रबंधन के कार्यों की समीक्षा स्वयं न की हो। SGPGI एक ऐसा संस्थान है जिसने कोरोना प्रबंधन में बेहतरीन कार्य किया है, मैं इसके लिए यहां की टीम का हृदय से अभिनंदन करता हूं। आज इसी का परिणाम है कि SGPGI अपने गौरवशाली अतीत के साथ-साथ भावी उपलब्धियों पर भी गर्व की अनुभूति कर रहा है। प्रदेशवासी मेडिकल क्षेत्र के ‘सेंटर ऑफ एक्सिलेंस’ के रूप में SGPGI को देखते हैं।
आगे उन्होनें कहा संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान ने अपने अतीत की गौरवशाली परंपरा को सदैव बनाए रखा है। उन उपलब्धियों के साथ कुछ न कुछ नया जोड़ने का प्रयास किया है। यह अपने वर्तमान के साथ अपनी भावी योजनाओं को वह निरंतर बढ़ाता रहा है। प्रदेश में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का काफी प्रयास किया गया। आज उसी का परिणाम है कि हम लोगों ने न केवल CHC, PHC बल्कि डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल व मेडिकल कॉलेज के निर्माण किए, AIIMS जैसे दो संस्थान प्रदेश में फंक्शनल हो चुके हैं।
प्रदेश में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का काफी प्रयास किया गया: CM
#UPCM बोले जब मुझसे कोई पूछता है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि क्या है? तो मैं कह सकता हूं कि हजारों बच्चे पहले इंसेफेलाइटिस से मरते थे, अब नौनिहालों को हमारी सरकार ने नया जीवन दिया है। यह हमारी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है। आज यहां पर मैं एक नई घोषणा करना चाहता हूं। SGPGI को यूपी सरकार ₹500 करोड़ की लागत से एक एडवांस्ड पीडियाट्रिक सेंटर भी उपलब्ध कराएगी। सरकार इस कार्यक्रम को एक समयबद्ध तरीक से आगे बढ़ाएगी।