Advertisement

काकोरी बलिदान दिवस: काकोरी में शहीदों के परिजनों के सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए CM योगी

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश: काकोरी ट्रेन एक्शन के वीरों को नमन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में (kaakoree balidaan divas) काकोरी शहीद स्मारक स्थल पर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया।

Advertisement

kaakoree balidaan divas : काकोरी ट्रेन एक्शन ने देश में क्रांति की लौ को सुलगाने में बड़ी भूमिका का निर्वहन किया था

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में काकोरी शहीद स्मारक स्थल पर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया

इस दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि 1925 में काकोरी में ब्रिटिश खज़ाना लूटकर ब्रिटिश सरकार को चुनौती दी थी। (kaakoree balidaan divas) काकोर घटना के नायकों में राजेंद्रनाथ लाहिरी, प. रामप्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह व अशफाक उल्ला खां को फांसी की सज़ा सुनाई गई। जिनमें राजेंद्रनाथ लाहिरी को 2 दिन पहले ही फांसी दी गई।

उ.प्र CM योगी आदित्यनाथ बोले देश की आजादी के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले काकोरी ट्रेन एक्शन से जुड़े क्रांतिकारियों व भारत माता के उन सभी अमर बलिदानियों को आज मैं (kaakoree balidaan divas) काकोरी शहीद स्मारक पर आयोजित इस समारोह के माध्यम से विनम्र श्रद्धांजलि देता हूं।

kaakoree balidaan divas: काकोरी ट्रेन एक्शन 09 अगस्त 1925 को इसी स्थल पर हुआ था

UPCM ने आगे कहा कि हम सभी जानते हैं कि काकोरी ट्रेन एक्शन 09 अगस्त 1925 को इसी स्थल पर हुआ था। उस समय ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ इस काकोरी ट्रेन एक्शन ने देश में क्रांति की लौ को सुलगाने में बड़ी भूमिका का निर्वहन किया था। वर्ष 1925 में काकोरी में काकोरी ट्रेन एक्शन से जुड़े हुए नायकों ने ब्रिटिश खजाने पर कब्जा जमाकर एक चुनौती ब्रिटिश हुकूमत को दी थी। हमारा सौभाग्य है कि यह वर्ष चौरी-चौरा की घटना के शताब्दी वर्ष के साथ देश की आजादी का अमृत महोत्सव भी है।

काकोरी शहीद स्मारक पर सीएम योगी ने दी विनम्र श्रद्धांजलि

आगे उन्होनें आजादी के अमृत महोत्सव की शृंखला के अंतर्गत लखनऊ के काकोरी में शहीदों के परिजनों के सम्मान कार्यक्रम में सम्मिलित होते हुए कहा कि हे ईश! भारतवर्ष में, शत बार बार मेरा जन्म हो, कारण सदा ही मृत्यु का, देशोपकारक कर्म हो… गोरखपुर की जेल में पंडित राम प्रसाद बिस्मिल जी से उनकी अंतिम इच्छा पूछी गई तो उन्होंने बड़ी बेबाकी से यह जवाब दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *