Advertisement

UP: केंद्रीयमंत्री नितिन गडकरी और सीएम योगी करेंगे 3500 करोड़ की 9 परियोजनाओं का शिलान्यास

Share
Advertisement

महोबा सहित बुंदेलखंड को बड़ी सौगात मिलने जा रही हैं। सोमवार (13 मार्च) को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 3500 करोड़ की 9 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी मौजूद होंगे। इसके कार्यक्रम की व्यव्सथा मोदी मैदान में की गई है। इसको देखते हुए सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। सरकार की इन परियोजनाओं से राज्य के विकास को गति मिलेगी।

Advertisement

3500 करोड़ की 9 परियोजना

बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। यही वजह है कि यूपी के अत्यधिक ग्रामीण इलाकों को बड़ी सौगात दी जा रही। आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3500 करोड़ की 9 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में फोरलेन हाईवे भी शामिल है। बता दें कि महोबा में कबरई से कैमाहा 46 किमी. का फोरलेन हाईवे तैयार किया गया है। इसके निर्माण में करीब 1180 करोड़ रूपए की लागत आई है। यह फोरलेन मध्य प्रदेश के सागर से कानपुर व बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे मेंजुड़ने से महोबा, हमीरपुर को बड़ा लाभ मिलेगा। इन परियोजनाओं से जिले में निवेश में भी वृद्धि होगी।

फोरलेन हाईवे के अलावा 63.75 करोड़ की लागत से बने किड़ारी रेलवे क्रॉसिंग, 78.5 करोड़ की लागत से तैयार किए गए सूपा रेलवे क्रॉसिंग और 50.77 करोड़ की लागत से मटौंध क्रॉसिंग पर बनने वाले ओवरब्रिज का भी शिलान्यास किया जाएगा। इन परियोजनाओं की शुरूआत से बुंदेलखंड सहित महोबा सहित ललितपुर, बांदा, हमीरपुर और झांसी को बड़ा फायदा मिलेगा।

केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री करेंगे शिलान्यास

3500 करोड़ की 9 परियोजनाओं के शिलान्यास के लिए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महोबा के मोदी में आएंगे। 4:05 बजे सीएम योगी तो वही 4:15 पर नितिन गडकरी महोबा के मोदी मैदान में आ जाएंगे। तकरीबन सवा घंटे तक यहां रहकर परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। इसको ध्यान में रखते हुए कार्यक्रमस्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रमस्थल पर व्यवस्था देखने के लिए जिले के आला अधिकारी मौजूद होंगे साथ ही भारी संख्या में पुलिस की डयूटी भी लगाई गई है।

ये भी पढ़ें: डॉ अली सैयद ने कहा चंबल के डाकुओं की तरह काम कर रही है यूपी सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *