Breaking: लखनऊ में 8 दिनों के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, ये है नया Traffic Plan

Lucknow: कल से 8 दिन ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव रहेगी। जिसको लेकर इन्वेस्टर्स समिट और जी 20 सम्मेलन के मद्देनजर डायवर्जन किया जाएगा। 5 रूटों पर सुबह 7:00 से दोपहर 3:00 बजे कार्यक्रम की समाप्ति तक ये व्यवस्था रहेगी। ऐसे में शहीद पथ, हजरतगंज से अहिमामऊ, गोल्फ क्लब से शहीद पथ सामान्य वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
इसके साथ हीं गोल्फ क्लब चौराहे से 1090, 1090 चौराहे से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान तक सामान्य वाहनों के अलावा शहर में भारी वाहनों का प्रवेश भी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इस संबंध में ट्रैफिक विभाग की ओर से दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। साथ हीं उन्होने इसके मद्धेनजर शहरवासियों से कार्यक्रम के दौरान इन रूटों पर जाने से बचने की अपील की है।
ये भी पढ़ें:Prayagraj: कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल 2022 भर्ती में 37409 पदों पर होगी नियुक्ति