बच्चों के विवाद में छिड़ा खूनी संघर्ष, युवती की मौत, पढ़ें पूरा मामला

यूपी के अम्बेडकरनगर में बच्चों के मामूली विवाद को लेकर युवती की मौत का मामला सामने आया है। दरअसल, अम्बेडकरनगर जनपद के अकबरपुर कोतवाली के खानपुर शाहसुलेमपुर गांव में कल देर रात को बच्चो के विवाद में दो सगे भाइयों ने एक दूसरे के जान के दुश्मन बन बैठे।
भाईयों के रिश्ते को कलंकित करते हुए मामूली विवाद ने देखते ही देखते खूनी संघर्ष का रूप ले लिया और एक दूसरे के खून के प्यासे बन बैठे। महिलाओं बच्चो को भी नहीं बख्शा गया। इसमें एक भाई ने दूसरे भाई को बेटी पत्नी को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में इलाज के दौरान एक युवती ने दम तोड़ दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया की मामला देर शाम का है, जहा पर बड़े भाई के परिवार ने छोटे भाई के एक बच्चे पर तशला चोरी का आरोप लगाया और दोनों भाईयो में कहा सुनी बढ़ गई देखते ही देखते बड़े भाई का परिवार छोटे भाई के परिवार पर कहर बनकर टूट पड़ा। छोटे भाई की पत्नी सहित उसकी तीनो बच्चियों को जमकर मारा पीटा। छोटे भाई की पत्नी सहित उसकी बच्चियां भी गंभीर रूप से घायल हो गई। अस्पताल में इलाज के दौरान बड़ी बेटी ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।
ये भी पढ़ें: यमुना एक्सप्रेसवे पर पत्थर गैंग का आतंक, ऐसे दे रहा है लूट की घटना को अंजाम