अलीगढ़ विश्वविद्यालय में खूनी संघर्ष, AMU में एक छात्र पर चाकू से हमला

Aligarh: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के दुबारा से आने के बाद भी वारदात में कमी नहीं देखने को मिल रही है। हालांकि सरकार द्वारा हर तरह के कड़े फैसले लिए जिससे अपराध में थोड़ा लगाम लगाया जा सके। ठीक ऐसे ही उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। दरअसल पूरा मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का है। जहां बीते दिन लाइब्रेरी में शोर मचाने का विरोध करने पर AMU के एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से प्रहार कर दिया। जिसके बाद उक्त छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घटना के बाद AMU(एएमयू) प्रशासन ने घायल छात्र को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया जहां उसका उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें: शिवसेना से बागी विधायकों के खिलाफ CM उद्धव का बड़ा एक्शन, वापस लिया मंत्री पद
छात्र को किया निलंबित
हालांकि प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना बीते दिन की है। जब अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी में अनवार नाम का छात्र शोर मचा रहा था। वहीं लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे छात्र सोहेल हनीफ ने शोर मचाने का विरोध जताया तो उक्त छात्र उग्र हो गया और चाकू से सोहेल पर प्रहार कर दिया। जिसके बाद सोहेल गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं इस घटना के बाद AMU(एएमयू) प्रशासन ने चाकू मारने वाले छात्र अनवार को विश्वविद्यालय से निलंबित कर दिया है।
हालांकि इस मामले पर पुलिस को उचित जानकारी दे दी गई है। हालांकि जानकारी देते हुए प्रॉक्टर वसीम अली ने बताया कि बीते दिन 1 छात्रों द्वारा दूसरे छात्र पर नुकीले हथियार से प्रहार किया गया था जिसके बाद छात्र घायल हो गया। फिलहाल प्रहार करने वाले छात्र को विश्वविद्यालय से निलंबित कर दिया गया है। इसी के साथ पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही कराई जा रही है।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव के लिए यशवंत सिन्हा ने भरा नामांकन, राहुल गांधी समेत विपक्ष के दिग्गज नेता रहे मौजूद