Advertisement

UP Nikay Chunav: वोटिंग बढ़ाने के लिए वैज्ञानिक तकनीकी के सहारे भाजपा, मतदान बढ़ाने की ली चुनौती

Share
Advertisement

वर्ष 2017 निकाय चुनाव में मदतान पचास फीसदी से भी कम रहने को भाजपा ने चुनौती के रूप में लिया है। इस बार सभी 17 नगर निगमों में मेयर के साथ ही नगर पालिका और नगर पंचायतों की अधिकांश सीटों पर कब्जे को कोशिश में भाजपा ने मतदान फीसदी बढ़ाने के लिए वैज्ञानिक तकनीकी को अपनाया है। गुरूवार यानी आज जब पहले चरण की सीटों पर मतदान के दौरान तय रणनीति के तहत मतदाताओं को बूथ तक जाने के लिए प्रेरित करते हुए तमाम लोग नजर आएंगे।

Advertisement

पहले चरण के मतदान के लिए इस समय लखनऊ के हर चौराहों पर जिलाधिकारी की अपील लाउडस्पीकर के माध्यम से गूंज रही है। जिसमें वह पिछले चुनाव में 40 फीसदी से कम हुए मतदान की बात करते हुए मतदान फीसदी बढ़ाने की अपील कर रहे हैं। तो वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अपनी चुनावी सभाओं के माध्यम से लोगों को मतदान अवश्य करने की अपील करनी शुरू कर दी है।

2017 में नगर निगमों में मतदान प्रतिशत

लखनऊ में 38.64, मुरादाबाद में 42.62, मथुरा में 40.18, गाजियाबाद में 41.73, आगरा में 40.20, गोरखपुर में 35.40, वाराणसी में 41.64, प्रयागराज में 30.32, अलीगढ़ में 49.61, अयोध्या में 50.00, कानपुर में 44.14, झांसी में 52.19, फिरोजाबाद में 56.16, बरेली में 44.18, मेरठ में 47.95 तथा सहारनपुर में 61.32 फीसदी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *