बहू के बाद चाचा ने की सपा से ‘बेवफाई’, बीजेपी की शरण में पहुंचे शिवपाल

बीजेपी में शिवपाल यादव
Share

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के जसवंतनगर सीट से विधायक शिवपाल यादव ने बुधवार शाम यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे थे। जिसके बाद खबर ये आ रही है कि बीजेपी ने शिवपाल को हरी झंडी दे दी गई है। बताया ये भी जा रहा है शिवपाल बीजेपी की मदद से राज्यसभा जा सकते हैं। जिससे एक बार फिर से चाचा शिवपाल यादव और भतीजे अखिलेश यादव के बीच रिश्तों में दरार आती दिख रहीं है। जिसके बाद सियासी चर्चा और तेज हो गई है।

दरअसल, बताया ये जा रहा है कि भतीजे अखिलेश ने अपने चाचा शिवपाल को सपा का विधायक मानने से इनकार कर दिया था। शिवपाल ने अपनी नाराजगी उस दिन जाहिर कर दी थी, जिस दिन सपा के विधायक दल की बैठक में उनको आमंत्रित नहीं किया था। जिससे शिवपाल नाराज होकर बीजेपी से हाथ मिला लिया और अपना अलग सियासी रास्ता चुन लिया।

वही धीरे-धीरे सपा के खेमे में चंद ही मुख्य चेहरे रह गऐ हैं। हाल ही में यूपी में हुए विभानसभा चुनाव से पहले मुलायम सिंह की बहु अपर्णा ने बीजेपी का दामन थामा था। अब शिवपाल ने सीएम योगी से मिलकर राज्यसभा जाने का रास्ता तय कर लिया है। शिवपाल यादव के करीबियों की माने चुनाव के समय परिवार और समाज के दबाव की वजह से शिवपाल यादव ने जहर का घूंट पीकर सब कुछ बर्दाश्त कर लिया था, पर अब वो और बर्दाश्त नहीं करेंगे।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र से इस्तीफा देने के बाद अब उपचुनाव होना है. ऐसे में बीजेपी बड़ा सियासी दांव खेल सकती है। शिवपाल को आजमगढ़ सीट से अपना प्रत्याशी बना सकती है।

वहीं शिवपाल को सपा के विधायक दल की बैठक में न्योता नहीं देने से साफ जाहिर होता है कि अखिलेश सपा की परिवारवाद की राजनीति को गुडबॉय कर पार्टी की छवि को साफ करना चाहते है। ऐसे में बीजेपी शिवपाल को हरी झंडी दिखाकर सपा के कोर वोटबैंक में सेंधमारी करने का प्लान कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *