मेरठ में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, एक बेड पर दिखाई दे रहे दो-दो मरीज

उत्तर प्रदेश सरकार भले ही स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर चिंतित नजर आ रही हो लेकिन जिला स्तर पर यह व्यवस्थाएं फेल होती नजर आ रही हैं। बता दें मेरठ के जिला अस्पताल में ऐसे ही नजारा देखने को मिला जहां पर मानसून से पहले ही मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इसके साथ ही जिला अस्पताल के इमरजेंसी में बेड कम पड़ने पर एक ही बेड पर दो-दो मरीजों को लिटाया जा रहा है। इसके साथ ही छोटे बच्चों को भी इमरजेंसी वार्ड में जाने से नहीं रोका जा रहा जबकि कोरोना अभी भी कम नहीं हुआ है। बता दें इस वक्त जिला अस्पताल में तमाम लापरवाही देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ें: SC ने सुनाया फैसला, शिंदे गुट समेत महाराष्ट्र सरकार को नोटिस, अब अगली सुनवाई 11 जुलाई को
स्वास्थय व्यवस्था में पड़ी सेंध
मेरठ के प्यारेलाल जिला अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था का आभाव देखने को मिल रहा है। यहां पर मरीजों को ना तो सही उपचार मिल पा रहा है ना ही चिकित्सा से संबंधित व्यवस्थाएं मुहैया कराई जा रही है। ऐसे में लगातार बीमारियां बढ़ती हुई नजर आ रही है। तो वही मानसून में बढ़ने वाले रोगों को भी देखते हुए जहां पूरे प्रदेश को अलर्ट मोड पर रखा गया है। लेकिन मेरठ में मानसून आने से पहले ही मरीजों की संख्या बढ़नी शुरू हो गई है जिसके बाद भी जिला अस्पताल में व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं की गई है। यहां पर इमरजेंसी वार्ड में एक ही पलंग पर दो- दो मरीजों को लिटाया गया है।
बता दें जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं चरमरा गई है लेकिन कोई भी जिम्मेदार इस पर बोलने को तैयार नहीं है। जबकि उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक लगातार सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं लेकिन फिर भी डॉक्टरों को जरा भी भय नहीं दिखाई दे रहा।
यह भी पढ़ें: सपा के गढ़ में खिला कमल, आजमगढ़ उपचुनाव में निरहुआ की शानदार जीत