योगी सरकार का बड़ा ऐलान, 15 अगस्त को UP में नहीं रहेगा सरकारी अवकाश, जानिए खास वजह

योगी सरकार अपने फैसलों के लिए तो पूरे देश में जानी ही जाती है। आज भी योगी सरकार ने एक ऐसा ही फैसला लिया है जो कि सुर्खियों में बना हुआ है। आपको बता दें कि इसी फैसले के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में इस बार स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2022) के मौके पर अवकाश नहीं होगा। जहां एक तरफ पूरा देश आजादी के 75 वर्ष के जश्न में डूबा रहेगा, वहीं दूसरी ओर इस बार यूपी का रंग कुछ बदला बदला सा भी दिख सकता है।
यह भी पढ़ें: मोहम्मद जुबैर को पटियाला कोर्ट से मिली बड़ी राहत, धार्मिक भावना भड़काने का था आरोप
इस बार 15 अगस्त को प्रदेश में कोई भी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, सरकारी या गैर सरकारी कार्यालय और बाजार बंद नहीं होंगे। दरअसल इस बार भारत अपना 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। इस मौके पर प्रदेश के कई जिलों में ‘अमृत महोत्सव’ के तहत अलग-अलग कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
यूपी के मुख्य सचिव ने कही कुछ बड़ी बातें
यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा है कि इस बार का स्वतंत्रता दिवस कई मायनों में खास होगा। आपको बता दें कि 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह के अंतर्गत हर घर तिरंगा फहराने का जागरुकता अभियान भी चलाया जाएगा। उन्होंने लोगों से ये भी अनुरोध किया कि इस बार हर भारतीय को इस स्वतंत्रता सप्ताह से जरुर जुड़ना चाहिए। इस दौरान सभी के घरों, सरकारी गैर सरकारी दफ्तरों, संस्थानों, सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा फहराया जाए। उन्होंने इसी कड़ी में ये भी कहा है कि भविष्य में 25 सालों के बाद ऐसा विशेष मौका आएगा।
75वीं आजादी का बताया महत्व
12 जुलाई 2022 को ही CM Yogi की अध्यक्षता में उनके सरकारी आवास पर ‘अमृत महोत्सव’ के संबंध में गठित राज्य स्तरीय समिति की बैठक हुई थी। इस दौरान उन्होंने इस साल के आजादी महोत्सव के बारे में चर्चा करते हुए लोगों को विस्तार में बताया था। जिसके बाद सरकार द्वारा ये बड़ा फैसला लिया गया है कि इस बार स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी दफ्तर खुले रहेंगे।
यह भी पढ़ें: श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया के इस्तीफे के बाद, रानिल विक्रमसिंघे ने कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में ली शपथ
रिपोर्ट: निशांत