बाहुबली अतीक अहमद पर यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन, 120 करोड़ से अधिक संपत्ति की गई कुर्क

यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद से ही गुंडो तथा भूमाफियाओं के ऊपर बाबा का बुलडोजर तेजी से चल रहा है। वहीं इसी कड़ी में बाहुबली माफिया अतीक अहमद के आर्थिक साम्राज्य पर भी राज्य सरकार सबसे बड़ी चोट देने की तैयारी है। बता दें उसकी कुल 117 करोड़ रुपये मूल्य वाली संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क की जा रही है। वहीं इसकी अनुमति जिला प्रशासन ने दे दी है। वहीं ऑपरेशन माफिया के तहत 120 करोड़ से ज्यादा की दो संपत्तियों को कुर्क किया जा रहा है।
पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बता दें प्रशासन द्वारा पूरे तैयारी के साथ कुर्क करने पर जोर दिया जा रहा है। वहीं यह संपत्तियां बेशकीमती जमीनों के रूप में हैं, जो झूंसी के हवेलिया व कसारी मसारी में स्थित है। झूंसी में अतीक की 36 हजार वर्ग गज जमीन चिह्नित की गई है। यह संपत्ति उसके पिता हाजी फिरोज अहमद के नाम पर है। इसी के साथ आज उत्तर प्रदेश प्रशासन द्वारा अतीक और उसके परिवार के ऊपर पुलिस का शिकंजा कसा जा रहा है।