विवादों के बीच ‘The Kerala Story’ की टीम ने सीएम योगी से की मुलाकात

द केरल स्टोरी, जिसकी चर्चा देशभर में हो रही है। फिल्म की टीम ने बुधवार (10 मई) को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। सीएम योगी ने इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया है। फिल्म की टीम के साथ मुलाकात की तस्वीरें सीएम योगी के ट्विटर हैंडल से शेयर की गई हैं। ट्वीट में लिखा गया है कि ‘आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर ‘The Kerala Story’ फिल्म की टीम के साथ शिष्टाचार भेंट हुई।’
उत्तर प्रदेश में हुई टैक्स फ्री
आपको बता दें कि फिल्म द केरल स्टोरी को भाजपा शासित राज्य उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में टैक्स फ्री कर दिया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए घोषणा की थी कि “द केरला स्टोरी उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री (कर मुक्त) की जाएगी।
फिल्म को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। सुदिप्तो सेन द्वारा निर्देशीत फिल्म द केरल स्टोरी विवादों के बीच 5 मई को रिलीज हुई थी। इससे पहले फिल्म के टीजर रिलीज होने पर ही राजनीतिक विवाद शुरू हो गया। आपको बता दें कि फिल्म को बैन करने की मांग उठी है तो कई जगहों पर फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। फिल्म ने रिलीज होने के बाद शानदार बिजनेस किया है।
ये भी पढ़ें: ‘The Kerala Story’ पर बैन के लिए कपिल सिब्बल पहुंचे SC, 15 मई को होगी सुनवाई