Advertisement

Amethi News: राष्ट्रीय पक्षी ‘मोर’ पर कुत्तों ने किया हमला, हालत गंभीर

Share
Advertisement

यूपी के अमेठी में कुत्तों के हमले में राष्ट्रीय पक्षी ‘मोर’ बुरी तरह जख्मी हुआ है। लहूलुहान हालत में लोग उसे पशु अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर गायब मिले, वॉर्ड ब्वाय ने इलाज किया। लेकिन हालत बिगड़ती देख उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना जिले के भेंटुआ ब्लॉक अंतर्गत पूरे पांडेय का पुरवा गांव की है।

Advertisement

रविवार को यहां राष्ट्रीय पंक्षी मोर गांव में टहल रहा था। तभी अचानक से कुछ कुत्ते उधर पहुंच गए और मोर पर हमला बोल दिया। बचाव की मुद्रा में मोर ने आवाज ऐसी लगाई कि लोग दौड़ पड़े। लेकिन जब तक लोग पहुंचकर बेजुबान पक्षी की मदद करते तब तक कुत्तों ने उसे लहूलुहान कर डाला था। जैसे-तैसे लोगों ने कुत्तों को भगाया और मोर को सीधे लेकर पशु चिकित्सालय आरासनी पहुंचे। यहां डॉक्टर मौके पर मौजूद ही नहीं थे। एक वार्ड ब्वाय था उसने प्रथम उपचार किया। लेकिन जब मोर की हालत बिगड़ने लगी तो उसने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

दो घंटे तक अस्पताल में रहे नहीं आए डॉक्टर

गांव निवासी धर्मेंद्र पाण्डेय ने बताया कि गांव के बगल कुत्तों ने मोर को काट लिया। किसी सूरत बचाकर उसे यहां पशु अस्पताल लाए लेकिन यहां दो घंटे तक रहे डॉक्टर आए ही नहीं। इस वजह से यहां कोई ट्रीटमेंट नहीं हो पाया। वार्ड ब्वाय ने कहा बहुत जख्मी है इसका इलाज यहां नहीं हो पाएगा जिला अस्पताल लेकर जाओ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *