Advertisement

अलीगढ़: कब्रिस्तान की बाउंड्री निर्माण को लेकर हंगामा, भाजपा ने थाने का किया घेराव, पढ़ें पूरा मामला

Share
Advertisement

Aligarh: रविवार को अलीगढ़ में कब्रिस्तान की बाउंड्री को लेकर विवाद हो गया। 1999 व 2003 में इसी निर्माण कार्य को लेकर दंगा भड़का था। तब दोनों समुदाय में समझौता हुआ था कि कोई नया निर्माण नहीं होगा, लेकिन कब्रिस्तान पर बाउंड्री खड़ी की गई जिसको लेकर एक समुदाय के लोगों ने विरोध जताया। इसको लेकर मुईन नाम के व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज की गई, लेकिन जब उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो एक समुदाय के लोगों ने थाने पर विरोध प्रदर्शन किया।

Advertisement

इस बीच समाजवादी पार्टी के दो बार के विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान (Haji Zameer Ullah Khan) जब मुईन के साथ थाना देहली गेट पहुंचे। उस समय दूसरे समुदाय के लोगों से पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह की नोकझोंक हुई। पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्ला का आरोप है कि भाजपा नेता विनय वार्ष्णेय सहित एक दर्जन लोगों ने उन्हें जान से मारने की कोशिश की। गनर और देहली गेट थाने की पुलिस ने बमुश्किल पूर्व विधायक की जान बचाई। वहीं भाजपा समर्थक लोगों की मांग है कि कब्रिस्तान की बाउंड्री का निर्माण कार्य रोका जाए और मुतवल्ली को गिरफ्तार किया जाए।

शाह जमाल स्थित रोरावर कब्रिस्तान की बाउंड्री के विवाद का जिन्न एक बार फिर से बाहर आ गया है। कब्रिस्तान के बाउंड्री निर्माण को लेकर पहले दंगा भड़का था, इसको लेकर अल्पसंख्यक समुदाय और हिंदू वादी संगठनों में मतभेद रहा है। कब्रिस्तान की बाउंड्री निर्माण को लेकर रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाना देहली गेट का घेराव किया था। भाजपा नेताओं का आरोप है कि कब्रिस्तान की आड़ में अल्पसंख्यक समुदाय अवैध निर्माण कर दीवार पर गुंबद आदि लगा रहा है। इसको लेकर थाने में शिकायत की गई। वही निर्माण कार्य रुकवा कर मुईन नाम के व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। लेकिन गिरफ्तारी न होने से हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश फैल गया।

भाजपा नेता विनय वार्ष्णेय ने बताया कि रोरावर कब्रिस्तान पर अवैध निर्माण फिर शुरू किया गया था। 2003 में यह विवादित जगह थी। विनय ने बताया कि पुलिस ने भी अवैध मानकर दीवार को हटवा दिया लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई। विनय वार्ष्णेय ने कहा कि जिस व्यक्ति की वजह से शहर का माहौल खराब हो रहा है। उसकी गिरफ्तारी नहीं की गई, प्रशासन इसमें कोई निर्णय नहीं ले पा रहा है।वही पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह प्रशासन के सामने चुनौती दे रहे थे।

वह दो बार के पूर्व सपा विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने बताया कि कब्रिस्तान के बाउंड्री की मरम्मत हो रही थी पुलिस ने काम रुकवा दिया था और बातचीत करने दिल्ली गेट थाने पहुंचे तो सैकड़ों लोग थाने को घेराव किए थे जमला का आरोप है कि थाने पर पहुंचने पर जान से मारने की नियत से हमला किया गया. मेरे गनर और थाना देहली गेट पुलिस ने बमुश्किल बचाया. पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने लिखित तहरीर थाना देहली गेट पुलिस को दी है और कार्रवाई की मांग की है. वहीं घटना के बाद भाजपा के पूर्व मेयर शकुंतला भारती सहित भाजपा नेता पहुंचे. घटना के तनातनी को देखते हुए पुलिस फोर्स ने मोर्चा संभाल लिया है.

तो वही एसपी सिटी कुलदीप सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों को कागज लेकर 21 तारीख को बुलाया है उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों को समझाया गया है हालांकि एसपी सिटी ने बताया कि कानून व्यवस्था पूर्ण कंट्रोल में है अशांति की स्थिति में नहीं है।

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में छह साल: योगी आदित्यनाथ ने इस तरह 6 साल का जश्न मनाया

रिपोर्ट – संदीप शर्मा, संवाददाता अलीगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *