अखिलेश यादव का वादा, ‘सांड के साथ लड़ाई में मौत होने पर 5 लाख का मुआवजा’

लखनऊ: देश में ओमिक्रोन है,संक्रमण है, लेकिन इसके साथ चुनाव भी है। अगले साल यानी 2022 में देश के कई राज्यों में चुनाव है। यूपी में चुनाव से ठीक पहले सारी राजनीतिक दल धड़ाधड़ रैली भी कर रही है। हालांकि इलाहाबाद हाइकोर्ट ने चुनाव को टालने की गुजारिश की है, जिसपर चुनाव आयोग अपनी 13 सदस्यीय टीम के साथ यूपी चुनाव कराने की स्थिति की समीक्षा कर रहा है।
चुनाव नजदीक देख राजनीतिक पार्टियां भी वादों की पोटली भर-भर कर जनता को फेंक रहे हैं। चाहे प्रियंका हों, योगी-मोदी-शाह हों, या अखिलेश यादव हों, लेकिन ऐसे वादों में कुछ वादें ऐसे भी होते हैं जो सुनकर हंसी रोके नहीं रुकती।
अब अखिलेश यादव को ही ले लीजिए। चुनाव से पहले इन्होंने जनता से वादा किया है कि अगर किसी की सांड से दुर्घटना मे मौत हो जाती है तो उसे मुआवजा दिया जाएगा।
पार्टी के ट्वीटर हैंडल से कहा गया है, ‘सांड से लड़कर दुर्घटना में मौत होने पर 5 लाख का मुआवजा देगी सपा सरकार’ इस वादे के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया दी।
डॉ रीचा राजपूत नाम के एक यूजर ने कहा, ‘ प्यार में धोखा खाए लोगों को 5 लाख देगी सपा सरकार’

एक यूजर अतुल कुमार राय ने लिखा, धन्यवाद माननीय ! आपकी दूर दृष्टि के क्या कहने। वैसे बनारस वालों के लिए ये इस्कीम ज्यादा असरकारक होगी ‘

एक यूजर प्रमोद ने लिखा, ‘एक बात तो अच्छी हो जायेगी फिर कि सांड इधर उधर घूमते मिलेंगे क्यों कि वो चलते फिरते ATM हो जायँगे’
