चुनाव के ऐलान से पहले अखिलेश का वादा, बोले- दोबारा सरकार आने पर देंगे लैपटॉप

अखिलेश यादव
Share

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर आज पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का चुनाव आयोग ऐलान करेगा। चुनाव के ऐलान से पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होनें कहा अगर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो हम छात्रों, नौजवानों और आगे की पढ़ाई करने वालों को लैपटॉप उपलब्ध कराने का कार्य करेंगे।

अखिलेश यादव बोले आने वाले समय में जब समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो पहले की तरह दुनिया के सबसे बेहतरीन लैपटॉप नौजवानों को देने का काम करेंगे।

सपा की सरकार बनी तो देंगे लैपटॉप: अखिलेश यादव

लखनऊ में अखिलेश यादव ने प्रेसवार्ता में कहा कि दूसरा संकल्प समाजवादी पार्टी का है कि आने वाली सरकार में छात्रों को लैपटाप बांटने का काम करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल चलाने वाले दिल्ली से पूरे उत्तर प्रदेश को खराब कर रहे हैं।

3:30 बजे चुनाव आयोग की होगी प्रेस कॉन्फ्रेस

आपको बता दें भारत निर्वाचन आयोग आज दोपहर 3.30 बजे गोवा, पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *