प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत के बाद परिजनों का जमकर हंगामा

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बढोली चौक पर स्थित केयर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गयी। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने डॉक्टरों व हॉस्पिटल स्टॉप पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। मौक़े पर पहुँची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर किसी तरह मामले को शांत कराते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों के तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बढोली चौराहे पर स्थित केयर हॉस्पिटल में कल डब्लू उम्र 25 वर्ष पुत्र लालजी निवासी डाला बाजार थाना चोपन को ब्लडप्रेशर के बीमारी के कारण भर्ती कराया गया था। अस्पताल स्टॉप में युवक के सभी जांच करवाए थे बावजूद इसके युवक की देर रात मौत हो गयी। युवक को ऑक्सीजन लगाया गया था ऑक्सीजन लगने के कुछ देर बाद अचानक युवक की मौत हो गयी जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया और वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग जाम कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं परिजनों की माने तो भर्ती के बाद भी युवक सही हालत में था थोड़ा बीपी की शिकायत थी पर अस्पताल संचालक ने युवक का दो बार एक्स-रे ,अल्ट्रासाउंड व ब्लड टेस्ट कराया था सभी जांच करवाने के बाद देर शाम युवक को आईसीयू में भर्ती किया गया था पर डॉक्टर देखने नही आ रहे थे अचानक ऑक्सीजन लगाने के कुछ देर बाद डब्लू की मौत हो गयी। हमारी मांग है कि मामले की जांच की जाए और लापरवाही का मामला दर्ज करते हुए कानूनी कार्यवाही की जाए।
परिजनों के आरोप के बाद जांच करने पहुँचे डिप्टी सीएमओ प्रेम नाथ ने कहा कि पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। जो भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आएगा उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।