Advertisement

जेल से छूटने के बाद मुख्य गवाह को दी जान से मारने की धमकी, जानें पूरा मामला

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में सामूहिक नरसंहार के आरोपियों ने जेल से छूटने के बाद मुख्य गवाह को दी परिवार के साथ जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। सामूहिक नरसंहार के आरोपियों ने जेल से छूटने के बाद मुख्य गवाह को दी परिवार के साथ जान से मारने की धमकी जिले में मचा हड़कंप ।गवाह ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अप्टा गांव में 26 जून 2017 को 5 लोगों को ईंट पत्थरों से मारने के बाद उन्हें जिंदा जला दिया गया था इस सामूहिक नरसंहार की गूंज विधानसभा तक गई थी वहीं मृतक के परिजनों की तहरीर पर राजा यादव कृष्ण कुमार यादव,प्रदीप यादव,रामपाल यादव समेत 9 लोगों पर हत्या समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था।

घटना के 6 वर्ष बाद हाई कोर्ट से जमानत मंजूर होने होने पर उन्हें रिहा कर दिया गया जमानत मिलने के बाद जेल से छूटने पर सामूहिक नरसंहार के मुख्य गवाह कृष्ण कुमार तिवारी निवासी छिपिया मजरे इटौरा बुजुर्ग को जेल से छूटे सामूहिक नरसंहार के आरोपियों ने परिवार के साथ जान से मारने की धमकी दी है। जैसे ही घटना की सूचना पुलिस के उच्च अधिकारियों की मिली पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया वहीं मुख्य गवाह कृष्ण कुमार तिवारी ने ऊंचाहार कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है

(रायबरेली से सुशील मिश्र की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें