कुशीनगर में जहरीली टॉफी खाने से 4 बच्चों की मौत, CM योगी ने दिए जांच के आदेश

यूपी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pardesh) के कुशीनगर (KushiNagar) में आज जहरीली टॉफी (Toffee) खाने से 4 बच्चों की मौत हो गई। जिले के सिसई गांव में कथित रूप से जहरीली टॉफी ने 4 बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। बता दें कि सभी बच्चों की उम्र 7 साल से कम थी। जिसमें 2 लड़के और 2 लड़कियां थीं। इस मामलेके बारे में पुलिस ने बताया कि बच्चों ने टॉफी को बुधवार, 23 मार्च की सुबह अपने घरों के बाहर से उठाया था। मामले की जांच के लिए पुलिस ने टॉफी के रैपर को बरामद किया है।
जहरीली टॉफी खाने से 4 बच्चों की मौत
कुशीनगर में कथित रूप से टॉफी खाने से 4 बच्चों की मौत हो गई। गोरखपुर जोन के एडीजी अखिल कुमार ने बताया, “टॉफी खाने से 4 बच्चों की मौत हुई है, ऐसा लग रहा है कि पॉलीथीन में टॉफियां किसी के द्वारा फेंकी गई हैं।” एफआईआर दर्ज़ की जाएगी, घटना के पीछे जो लोग हैं उन पर कार्रवाई की जाएगी। फॉरेंसिक टीम ने सैंपल लिए हैं और डॉग स्क्वायड को भी लगाया गया है। वादी ने बताया है कि 2 साल पहले उनके परिजनों में ऐसी ही घटना हुई थी।
मामले में जांच जारी
पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने बताया, “सूचना मिली की एक घर के बाहर किसी ने टॉफी रखी जिसे खाने के बाद बच्चों की तबीयत खराब हुई। उन्हें अस्पताल ले गए जहां उन्हें मृत घोषित किया। मामले में जांच जारी है।” साथ ही आपको बता दें कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता तथा जांच के निर्देश दिए हैं।