Advertisement

यूपी के सुल्तानपुर का बदला जाएगा नाम, तैयारी में सरकार!

Share
Advertisement

लखनऊ: योगी आदित्यनाथ की सरकार में लगातार शहरों के नाम बदलने की मांग उठ रही है। अलीगढ़ और मैनपुरी के बाद अब सुल्तानपुर से भी नाम बदलने की मांग सामने आई है। सुल्तानपुर के लंभुआ से भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी ने विधानसभा में यह मुद्दा उठाया था, उसके बाद सुल्तानपुर के जिला मजिस्ट्रेट और अयोध्या के संभागीय आयुक्त ने राजपत्र में सुल्तानपुर के प्राचीन इतिहास का हवाला देते हुए जिले का नाम कुश भवनपुर करने की सिफारिश राज्य सरकार और राजस्व मंडल को भेजी थी। अगर सरकार इस मांग को मान लेती है तब इस शहर का नाम कुश भवनपुर हो जाएगा।

Advertisement

बता दें इससे पहले भी अलीगढ़ के जिला पंचायत ने उत्तर प्रदेश सरकार से अलीगढ़ शहर का नाम बदलकर ‘हरिगढ़’ करने का प्रस्ताव भेजा था। अलीगढ़ के बाद मैनपूरी की जिला पंचायत प्रमुख अर्चना भदौरिया ने जिला पंचायत सदस्यों के की सहमति से मैनपुरी का नाम बदलकर मयन नगर करने का एक प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार को भेजा था। उन्नाव जिला प्रशासन ने भी जिले के एक ग्राम पंचायत मियागंज का नाम बदलकर मायागंज करने की सिफारिश की थी । उन्नाव के डीएम रवींद्र कुमार ने इस संबंध में यूपी सरकार को पत्र भेजा था। माना जा रहा है कि निकट भविष्य में मियागंज का नाम बदलकर मायागंज कर दिया जाएगा।

योगी आदित्यनाथ ने बदले कई शहरों के नाम

योगी आदित्यनाथ ने सत्ता में आते ही कई शहरों और स्थानों के नाम बदलें हैं। जैसे साल 2018 में मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन कर दिया गया था। बाद में तहसील का नाम भी बदल दिया गया। इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया गया और शहर के चार रेलवे स्टेशनों के नाम भी बदल दिए गए। इलाहाबाद जंक्शन का नाम बदलकर प्रयागराज जंक्शन कर दिया गया, फिर इलाहाबाद सिटी स्टेशन को प्रयागराज सिटी स्टेशन , रामबाग को प्रयागराज रामबाग और इलाहाबाद छिवकी स्टेशन को प्रयागराज छिवकी स्टेशन कर दिया गया। इसके बाद यूपी के फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया गया। बता दें अयोध्या शहर फैजाबाद जिले के अंतर्गत आता था, लेकिन अब जिले का ही नाम बदलकर अयोध्या कर दिया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *