Advertisement
State

यूपी के आठ आकांक्षात्मक जिलों का वित्तीय योजनाओं में शानदार प्रदर्शन

Share
Advertisement

UP News: प्रदेश के आठ आकांक्षात्मक जिलों में केंद्र सरकार की वित्तीय योजनाओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। प्रदेश की योगी सरकार की देखरेख में राज्य में चल रही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेवाई), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) और अटल पेंशन योजना (एपीवाई) ने लक्ष्य के सापेक्ष 332 प्रतिशत अधिक उपलब्धि हासिल की है। हाल ही में प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र के सामने प्रस्तुत की गई राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की त्रैमासिक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है।

Advertisement

बता दें कि राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति विभिन्न बैंको, अन्य वित्तीय संस्थाओं तथा केंद्र व राज्य सरकार के मध्य सेतु का काम करने वाला फोरम है। इस फोरम में त्रैमासिक बैठकों के माध्यम से विभिन्न विकास कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की जाती है तथा विभिन्न मानकों में निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति के लिए रणनीति तैयार की जाती है। उत्तर प्रदेश में इस फोरम का संयोजन बैंक ऑफ बड़ौदा करता है।

अटल पेंशन योजना में फतेहपुर ने रचा कीर्तिमान

प्रदेश में आठ आकांक्षात्मक जिले हैं, जहां विकासपरक योजनाओं की स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने स्तर पर मॉनीटरिंग करते हैं। इनमें बहराइच, बलरामपुर, चंदौली, चित्रकूट, फतेहपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर और सोनभद्र जिले शामिल हैं। यहां विकास की योजनाओं को तेज और पारदर्शी ढंग से धरातल पर उतारने के लिए प्रदेश सरकार और राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति द्वारा कई वित्तीय सेवाएं प्रदान की जाती हैं। इनमें पीएमजेजेवाई, पीएमएसबीवाई और एपीवाई के मामले में इन जिलों ने बेहतरीन परफॉर्मेंस किया है। वहीं फतेहपुर ने एपीवाई के नेशनल बेंचमार्क (प्रति लाख की आबादी पर 2886 लाभार्थी) से भी अधिक 9578 यानी 332 प्रतिशत अधिक लक्ष्य की प्राप्ति हुई है।

एपीवाई में सभी आकांक्षात्मक जिले 100 प्रतिशत लक्ष्य के पार

अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के मामले में 2886 लाभार्थी प्रति लाख आबादी के लक्ष्य के सापेक्ष बहराइच ने 4399 लाभार्थी यानी 152 प्रतिशत, बलरामपुर ने 4559 यानी 158 प्रतिशत, चंदौली ने 5013 यानी 174 प्रतिशत, चित्रकूट ने 6717 यानी 233 प्रतिशत, फतेहपुर ने 9578 यानी 332 प्रतिशत, श्रावस्ती ने 3182 यानी 110 प्रतिशत, सिद्धार्थनगर ने 4563 यानी 158 प्रतिशत और सोनभद्र ने 4251 यानी 147 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति की है।  

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में चित्रकूट अव्वल

आकांक्षात्मक जनपदों के परफॉर्मेंस पर एक नजर डालें तो प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेवाई) में बहराइच ने प्रति लाख की आबादी पर 9772 लाभार्थी के लक्ष्य के सापेक्ष 13977 का लक्ष्य प्राप्त किया है, जोकि 143 प्रतिशत है। ऐसे ही बलरामपुर 8183 यानी 84 प्रतिशत, चंदौली 7980 यानी 82 प्रतिशत, चित्रकूट 14681 यानी 150 प्रतिशत, फतेहपुर 13537 यानी 130 प्रतिशत, श्रावस्ती 11955 यानी 122 प्रतिशत, सिद्धार्थनगर 8854 यानी 91 प्रतिशत और सोनभद्र ने 12663 लाभार्थी प्रति लाख की आबादी के हिसाब से 130 प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त किया है।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में भी चित्रकूट नंबर वन

ऐसे ही प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) के मामले में 30303 लाभार्थी प्रति लाख आबादी के लक्ष्य के सापेक्ष बहराइच ने 25866 लाभार्थी यानी 85 प्रतिशत, बलरामपुर ने 23611 यानी 78 प्रतिशत, चंदौली ने 32521 यानी 107 प्रतिशत, चित्रकूट 38037 यानी 126 प्रतिशत, फतेहपुर ने 35664 यानी 118 प्रतिशत, श्रावस्ती ने 20318 यानी 67 प्रतिशत, सिद्धार्थनगर ने 29411 यानी 97 प्रतिशत और सोनभद्र ने 26692 यानी 88 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति की है।

उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के संयोजक और बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबंधक समीर रंजन पांडा के अनुसार सरकार द्वारा शुरू किए गए जनसुरक्षा संतृप्ति अभियान में जनसुरक्षा योजना के तहत पात्र खातों के संतृप्ति के अंतर्गत प्रदर्शन में और सुधार होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: कलमनाथ का तंज.. यह मोदी सरकार नहीं, एनडीए सरकार… सबकी अपनी-अपनी हिस्सेदारी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Recent Posts

Advertisement

Bihar : 4 जिलों में वज्रपात से 4 लोगों की मौत पर CM नीतीश ने व्यक्त की गहरी शोक संवेदना

CM Nitish : वज्रपात से भागलपुर में 1, दरभंगा में 1, पूर्वी चंपारण में 1…

July 3, 2024

MP Budget 2024 : मध्यप्रदेश सरकार का बजट हुआ पेश, बजट में महिलाओं, युवाओं और किसानों के लिए ऐलान

MP Budget 2024 : मध्यप्रदेश की सरकार ने बजट पेश किया। बजट को उपमुख्यमंत्री और…

July 3, 2024

भूमि सुधार विभाग के अंतर्गत 9,888 अभ्यर्थी चयनित, CM नीतीश ने बांटे नियुक्ति पत्र

Jobs in Bihar : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित 'संवाद' में राजस्व एवं…

July 3, 2024

अयोध्या पहुंचे बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने श्रीराम के चरणों में समर्पित किया मुरेठा, करवाया मुंडन

Samrat in Ayodhya : बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी अयोध्या पहुंचे. वह अयोध्या विशेष…

July 3, 2024

Jai Jagannath Rathyatra :  इस बार 2 दिन की रथयात्रा, 7 जुलाई की शाम को होगी शुरू, 8 को गुंडिचा मंदिर पहुंचेंगे रथ…

Jai Jagannath Rathyatra : ओडिशा के पुरी में प्रतिवर्ष निकलने वाली जगन्नाथ रथयात्रा इस साल…

July 3, 2024

Hemant Soren: हेमंत सोरेन फिर बनेंगे झारखंड के CM, चंपई सोरेन देंगे इस्तीफा

Hemant Soren: हेमंत सोरेन एक बार फिर झारखंड के सीएम बनेंगे. सत्तारूढ़ विधायकों की आज…

July 3, 2024

This website uses cookies.