Advertisement

UP Chunav 2022: पीएम Modi ने परिवारवाद पर फिर विपक्ष को घेरा, बोले- सत्ता मिलने पर कमाते है संपत्ति

Share
Advertisement

सोमवार को देश के पीएम नरेन्‍द्र मोदी PM Narendra Modi ने विपक्ष को एक बार फिर से परिवारवाद को लेकर घेरा. पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष ने जिन जिलों को पीछे धकेला है, हम उनके विकास के लिए उतनी ज्यादा मेहनत कर रहे हैं. जो उन्हें करना चाहिए थी, वह भी हम कर रहे हैं. महराजगंज इसका उदाहरण है. बीजेपी नेपाल सीमा पर सड़कों का जाल बिछा रही है और महराजगंज में सड़कें भी बन रही हैं.

Advertisement

बीजेपी विकास के लिए प्रतिबद्ध- PM

PM मोदी ने कहा कि कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बना है. इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. यहां पूरी दुनिया से श्रद्धालु आएंगे तो सभी को इसका लाभ मिलेगा. इस बजट में इस जिले में सीमा से सटे हुए आखिरी गांवों के विकास के लिए विशेष योजना बनाई है.

आपको बता दे कि, महराजगंज में पीएम जनसभा को संबोधित कर रहे थे. अपने संबोधन में कहा कि हमने केवल वादे नहीं किए, बजट में पैसा भी दिया है. नाम दिया है ब्राइबेंट विलेज. इसे बनाने में पंकज चौधरी का बड़ा योगदान है. वह इस इलाके से आते हैं, भौगोलिक स्थिति जानते हैं, इसलिए सब जानते हैं. यह व्राइब्रेंट गांव में मजबूत करना है. महराजगंज को इसका लाभ मिलना है.

परिवारवादी लोग कमाते हैं संपत्ति

लेकिन, घोर परिवारवादी जब सत्ता में आते हैं तो भ्रष्टाचार के जरिए अकूत संपत्ति कमाते हैं. परिवार वालों के लिए नोटों के ढेर लगा देते हैं. वह चाहते हैं अपने परिवार के लिए सारी सुख सुविधाएं हों. गरीब के हालत की चिंता नहीं करते. इनके पास अच्छी-अच्छी सुविधा होती है, लेकिन गरीब लोगों के लिए कोई सुविधा नहीं होती है.

BJP ने 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा दिया

PM ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि लोग इलाज के लिए विदेश भी पहुंच जाते हैं, लेकिन गरीब को कर्ज लेना पड़ता है. इसीलिए भारत सरकार ने पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा दिया है. मुंबई अहमदाबाद के अस्पताल में जाना पड़ा तो भी खर्चा मोदी उठाएगा. आज हम गरीब के लिए यूपी के हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनवा रहे हैं. आधुनिक अस्पताल खुलवा रहे हैं. घोर परिवारवादियों को अपने परिवार को पढ़ाने की भी चिंता नहीं है. अब गरीब भी अपनी मातृभाषा में पढ़ पाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *