UP Board Big Update: यदि आप बोर्ड के छात्र हैं, तो जरूर देखें

16 फरवरी से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाए शुरू हो रही है। नकल रोकने के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार काफी सख्त है। आज माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम का शुभारंभ हुआ। नकल माफियाओं पर लगाम लगाने और नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के उद्देश्य माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने इस कंट्रोल रूम का शुभारंभ कर निरीक्षण किया है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा बनाए गए सभी 75 जिलों के परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए है। परीक्षा के दौरान इन्हीं सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने हिंदी खबर से खास बातचीत में बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर लगातार नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराई जा रही है। इसी क्रम में 16 तारीख से शुरू हो रहे हैं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर विभाग ने अपने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
ये भी पढ़े: UttarPradesh: RLD प्रमुख जयंत चौधरी का श्री कृष्ण जन्मभूमि को लेकर बड़ा बयान