Advertisement

उद्धव v/s शिंदे केस का फैसला आज, सुप्रीम कोर्ट लिखेगा शिंदे सरकार का भाग्य

Share
Advertisement

Maharastra News: पिछले वर्ष एकनाथ शिंदे ने बगावत करते हुए उद्धव ठाकरे से अपने रास्ते अलग कर लिए थे इसके बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर प्रदेश में नई सरकार बनाई। जिसके चलते प्रदेश में राजनीतिक संकट बना हुआ है।

Advertisement

क्या है पूरा मामला

जून 2022 में एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे के साथ बगावत की थी। 15 विधायक पार्टी छोड़ कर एकनाथ शिंदे के साथ हो गए थे। बगावत के बाद सभी समर्थक विधायक पहले सूरत और फिर गुवाहाटी में रुके। आपको बता दें कि उद्धव ने एकनाथ शिंदे को पार्टी में वापस आने का प्रस्ताव भी दिया था लेकिन शिंदे ने इनकार कर दिया। बाद में उद्धव ठाकरे ने सीएम पद से इस्तीफ़ा दिया जिसके बाद 30 जून को राज्य में शिंदे- फडणवीस सरकार बनी। चुनाव आयोग ने शिवसेना पार्टी का नाम और पार्टी के चुनाव चिन्ह धनुष-तीर को एकनाथ शिंदे गुट को दे दिया। इसके बाद उद्धव ठाकरे के खेमे ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। अब सुप्रीम कोर्ट में शिंदे और 15 विधायकों के अयोग्यता की याचिका दी 11 मई को इसी पर फैसला आना है।

किन किन पर रहेगी नजर ?

विधायक का नाम विधानसभा सीट
1- एकनाथ शिंदे (सीएम) – कोपरी-पाचपाखाडी (ठाणे)
2- अब्दुल सत्तार ( कृषि मंत्री) – सिल्लोड (औरंगाबाद)
3- तानाजी सावंत (स्वास्थ्य मंत्री) – परंडा (उस्मानाबाद)
4- यामिनि जाधव (MLA) – भायखला (मुंबई)
5- संदीपान भुमरे (MLA) – पैठण (औरंगाबाद)
6- भरत गोगावले (MLA) – महाड (रायगड)
7- संजय शिरशाट (MLA) – औरंगाबाद पश्चिम
8- लता सोनावणे (MLA) – चोपडा (जलगांव)
9- प्रकाश सुर्वे (MLA) – मागाठाणे (मुंबई)
10- बालाजी किणीकर (MLA) – अंबरनाथ (ठाणे)
11- बालाजी कल्याणकर (MLA) – नांदेड उत्तर (नांदेड)
12- अनिल बाबर (MLA) – खानापुर (सांगली)
13- महेश शिंदे (MLA) – कोरेगांव (सातारा)
14- संजय रायमूलकर (MLA) – मेहकर (बुलढाणा)
15- रमेश बोरनारे (MLA) – विजापुर (औरंगाबाद)
16- चिमणराव पाटील (MLA) – खानापुर (सांगली)

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संवैधानिक पीठ इस मामले पर फैसला सुनाएगी। पीठ की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Shivpal Yadav ने BJP पर साधा निशाना, बोले- ‘जांच के नाम पर बस धमकी देते हैं …’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *