Advertisement
State

अधिकारों से वंचित करने की साजिश से सजग रहने की जरूरत- तेजस्वी यादव

Share
Advertisement

Tribute to Sant Ravidas: पटना में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का 647वां राज्यस्तरीय जयंती समारोह मनाया गया। रविन्द्र भवन, पटना में रविदास चेतना मंच के अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। संचालन पूर्व विधायक लालबाबू राम ने किया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव और पूर्व मंत्री शिवचन्द्र राम सहित अन्य नेताओं ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

Advertisement

गुरु रविदास के 647वें राज्यस्तरीय जयंती समारोह में शामिल हुए तेजस्वी

रविदास चेतना मंच की ओर से अध्यक्ष शिवचन्द्र राम ने नेता प्रतिपक्ष को चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि जब भी आप बुलाते हैं हम आपके साथ खड़े दिखाई देते हैं। हम सभी लोगों का आभार प्रकट करते हैं। जिस तरह से केंद्र और बिहार में गरीबों, किसानों, युवाओं, छात्रों और वंचितों को उनके अधिकार से वंचित करने के लिए साजिश चल रही है उससे हम सभी को सजग रहना होगा।

‘आरएसएस के एजेंडे को लागू करने की साजिश’

उन्होंने कहा कि आज जो लोग सत्ता में बैठे हैं वो चाहते हैं कि हमलोग बंटे और अपने अधिकार के प्रति सजग नहीं रहें। बाबा साहब के संविधान की जगह आरएसएस के एजेंडे को लागू करने की साजिश चल रही है। 17 महीनों में हमने मुद्दों के साथ जुड़कर जो काम किया है उसे आप सभी का समर्थन मिल रहा है। आज समाज के लिए सबसे बड़ा दुश्मन बेरोजगारी है। अगर पढ़ लिखकर बिना नौकरी के हैं तो परिवार के लोगों को चिंता होती है कि कैसे हम अपने आपको स्थापित कर पाएंगे।

‘5 लाख से अधिक लोगों को नौकरियां दीं’

तेजस्वी बोले, हमने जो 10 लाख नौकरी की बात की थी उसको सरकार में आते ही आगे बढ़ाया और 5 लाख से अधिक लोगों को नौकरियां दीं। साथ ही शिक्षा मित्र, विकास मित्र, तालिमी मरकज के लोगों का मानदेय बढ़ाकर 25 हजार रूपया किया। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में जाति आधारित गणना कराकर सभी की स्थिति का आकलन करके उनको आर्थिक रूप से सबल बनाने के लिए सरकार में रहते हुए हमने सभी वर्गों के गरीबों के लिए 2 लाख रूपये दिये जाने और जिनके पास मकान बनाने के लिए जमीन नहीं है उन्हें एक लाख रूपये और मकान बनाने के लिए अलग से 1 लाख 20 हजार रूपये देने का फैसला लिया था।

‘जनता सबका हिसाब-किताब कर देगी’

वह बोले, किस तरह की साजिश की गई यह सबको पता है। जनता सबका हिसाब-किताब कर देगी। हमने आरक्षण की सीमा बढ़ाकर 75 प्रतिशत की और उसमें दलित आदिवासी, पिछड़ा, अतिपिछड़ा के आरक्षण की सीमा को भी बढ़ाकर जो काम किया है वह सबको पता है। महागठबंधन सरकार ने नौकरी का एजेंडा लागू किया और नफरत की राजनीति को बिहार से दूर किया। इसी क्रम में हमने शिक्षा विभाग में 70 दिनों के अन्दर 2 लाख से अधिक लोगों को नौकरी दी।

‘समाज में एकताबद्ध होकर कार्य करना होगा’

तेजस्वी बोले, स्वास्थ्य विभाग में 1 लाख 35 हजार लोगों को नौकरी देने जा रहे थे लेकिन अब इस मामले में बिहार के एनडीए सरकार टाल-मटोल कर रही है। हमने आशा दीदी के मानदेय को बढ़ाकर 2500 रूपया कर दिया था। उस फाईल को रोककर रखा गया। हम सभी को आज इस बात का संकल्प लेकर जाना होगा कि देश में लोकतंत्र और संवैधानिक व्यवस्था की मजबूती के लिए बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर और संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के विचारों के अनुरूप समाज में एकताबद्ध होकर कार्य करना होगा।

‘संत रविदास के विचारों और आदर्शों पर चलने का संकल्प’

अपने अध्यक्षीय संबोधन में शिवचन्द्र राम ने कहा कि गुरू रविदास का जयंती पखवाड़ा के अन्तर्गत आज हम सभी इकट्ठे होकर संत शिरोमणी गुरू रविदास के विचारों और आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प ले रहे हैं। रविदास समाज के राजनीतिक, सामाजिक और उनके आर्थिक उन्नति के लिए संघर्ष और आन्दोलन के माध्यम से मनोबल को उंचा उठाने का काम करते हैं।

तेजस्वी सहित इन लोगों ने दी श्रद्धांजलि

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री शिवचन्द्र राम, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र राम, पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता, पूर्व मंत्री अनीता देवी, पूर्व मंत्री प्रो चन्द्रशेखर, राज्यसभा सांसद संजय यादव, विधायक सतीश कुमार दास, रणविजय साहू, मुकेश रौशन, सुदय यादव, पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव, लालबाबू राम, चंदन राम, सुबेदार दास, अरूण यादव, प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद, जिला परिषद भोजपुर के अध्यक्षा आरती कुमारी सहित कई नेताओं ने संत शिरोमणी गुरू रविदास के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: सुपौलः घुरन वार्ड नंबर 6 में भीषण अग्निकांड, कई घर जल कर राख

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

Recent Posts

Advertisement

जानलेवा गर्मी: आधा दर्जन से ज्यादा मतदान कर्मी बेहोश, दो की मौत, बस ड्राइवर ने भी गंवाई जान

Deaths in Sonbhadra: सोनभद्र  में भीषण गर्मी के हीटवेव में मतदान कर्मियों पर भारी पड़…

May 31, 2024

UP: योगी सरकार का बड़ा फैसला, एक साथ पान मसाला और तंबाकू नहीं बेच सकेंगे दुकानदार

Big Decision of UP Government: यूपी में मान मसाला खाने वालों के लिए इस ख़बर…

May 31, 2024

Sonbhadra: हीट वेव की वजह से मजदूर की हुई मौत… कंपनी ने कई मजदूरों को कार्य से किया वंचित

Sonbhadra: देशभर में प्रचंड गर्मी हो रही है। जनपद सोनभद्र की बात करें तो 40…

May 31, 2024

पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी और MARKFED की पहल: मतदाताओं को बांटा जाएगा गुलाब शरबत

Gulab Sharbat to Voters in Punjab: मतदाताओं को गर्मी से निजात दिलाने के लिए पंजाब…

May 31, 2024

भीषण गर्मी, लू की स्थिति को देखते हुए CM नीतीश ने जिलाधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

CM Nitish instructed:  पटना में शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भीषण गर्मी और भयंकर…

May 31, 2024

This website uses cookies.