तो फिर मथुरा-वृंदावन कैसे छूट जाएगा!- योगी आदित्यनाथ

Share

उत्तर प्रदेश में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, हमने कहा था कि अयोध्या में प्रभु राम के भव्य मंदिर का निर्माण कराएंगे, मोदी जी ने इसे शुरू कर दिया है। काशी में बाबा विश्वनाथ जी का धाम भी भव्य रूप से बन रहा है और तो फिर मथुरा-वृंदावन कैसे छूट जाएगा। वहां भी काम भव्यता के साथ आगे बढ़ चुका है।

दिसंबर की शुरूआत में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था, “अयोध्या काशी में भव्य मंदिर निर्माण जारी है, मथुरा की तैयारी है”। इस ट्वीट के बाद सियासी बहस छिड़ गई थी।

इस ट्वीट के बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से भी सवाल किया था। उन्होंने पूछा था, “बताएं कि श्री कृष्ण जन्मभूमि पर भगवान श्री कृष्ण का भव्य मंदिर बनाने का विरोध करते हैं कि समर्थन करते हैं? चुनाव का मुद्दा न श्री राम जन्मभूमि का मंदिर है, न बाबा विश्वनाथ का मंदिर है और न ही श्री कृष्ण जन्म भूमि का मंदिर है. अखिलेश यादव कहते हैं कि वो कृष्ण भक्त हैं, मैं राम भक्त हूँ। तो बताएं कि वो कृष्ण जन्मभूमि पर भव्य मंदिर चाहते हैं कि नहीं चाहते हैं?”

कुछ संगठन दावा करते हैं कि अयोध्या में जिस जगह शाही ईदगाह मस्जिद है, उसके नीचे ही कृष्ण की जन्मभूमि है।