Advertisement

NIA की छापेमारी के बाद अलर्ट मोड पर राजस्थान ATS, पुलिस अधीक्षकों से मांगी रिपोर्ट

Share
Advertisement

Rajasthan News: राजस्थान में गैंगस्टरों के ठिकानों पर बुधवार को एनआईए की छापेमारी के बाद अब राजस्थान एटीएस भी अलर्ट मोड पर है। एटीएस ने संबंधित जिलों के कप्तानों को पत्र लिखकर एटीएस के एक्शन को लेकर रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट में एनआईए की ओर से की छापेमारी में जब्त किए गए सामान और उनसे की पूछताछ के संबंध में विस्तृत जानकारी देने को कहा गया है।

Advertisement

एटीएस जयपुर के पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार सिंह ने बताया कि जयपुर और जोधपुर पुलिस आयुक्त के अलावा अलवर, चूरू, धौलपुर, श्रीगंगानगर, हनुमागढ़, और बीकानेर जिले के पुलिस कप्तानों को पत्र भेजकर छापेमारी का ब्यौरा मांगा गया है। आपको बता दें कि एटीएस की लॉरेंस गैंग, संपत नेहरा, गोल्डी बराड़ से जुड़े गुर्गों पर खास नजर है।


एटीएस ऐसे अपराधियों का बेनामी संपत्तियों का भी ब्यौरा एकत्र करवा रही है। आपको बता दें कि प्रदेश में बुधवार को एनआईए ने एक साथ कई जिलों में गैंगस्टरों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान एनआईए ने कई लोगों से पूछताछ भी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें