Advertisement

Rajasthan: INDIA के 28 घटकों की सनातन को खत्म करने की मंशा – डॉ किरोड़ी

Rajasthan: INDIA के 28 घटकों की सनातन को खत्म करने की मंशा - डॉ किरोड़ी बोले

Rajasthan: INDIA के 28 घटकों की सनातन को खत्म करने की मंशा - डॉ किरोड़ी बोले

Share
Advertisement

सनातन धर्म के खिलाफ बयानों को लेकर डॉ. बीजेपी के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि ये सभी सनातन को नष्ट करना चाहते हैं। लेकिन ये सब ख़त्म हो जायेगा, सनातन ख़त्म नहीं होगा।

Advertisement

भाजपा मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन

भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ. राज्यसभा सांसद किरोई लाल मीणा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि 28 सदस्य पार्टियों ने मिलकर भारत नाम से एक गठबंधन बनाया है। वहां एक-दो को छोड़कर सभी लोग हिंदू हैं। जो लोग आपकी सीनेट में विश्वास करते हैं। लेकिन वह बोलता नहीं, डॉ. ममता बनर्जी कहती हैं कि वह ब्राह्मण हैं, तो वह चुप क्यों हैं? वह कुछ कहता क्यों नहीं? यह स्पष्ट है कि वे मिलकर आपकी सीनेट को नष्ट करना चाहते हैं।

डॉ किरोड़ी धर्म को खत्म करने के लिए अभियान चलाये जा रहे है

डॉ किरोड़ी बोले कि हमारे धर्म को खत्म करने के लिए अभियान चलाये जा रहे हैं। जिस पर राहुल गांधी को बोलना चाहिए। मल्लिकार्जुन जी को बोलना चाहिए। अशोक गहलोत को बोलना चाहिए। यह सब चुप है। संगठन जिसका मतलब है इनकी मूक सहमती है। यह सब इस में शामिल है। डॉ किरोड़ी लाल बोले कि कोई कितना भी प्रयास कर ले पर सनातन को खत्म करने में यह खुद खत्म हो जाएंगे।
हर धर्म के खिलाफ मुहिम चलानी चाहिए। न कोई ईसाई, न कोई मुसलमान, न कोई फ़ारसी इसे पसंद करेगा। ये सभी दल मिलकर सनातन की आड़ में नरेंद्र मोदी को खत्म करना चाहते हैं। लेकिन वे मोदी जी को नियंत्रित नहीं कर सकते। मोदी जी एक महान कबड्डी खिलाड़ी हैं। उसे एक कोने में इकट्ठा कर लेंगे। यदि उन्होंने चुनाव में सनातन पर हमला करना बंद नहीं किया तो उनका बाहर जाना तय है।

यह भी पढ़ेंः https://hindikhabar.com/international/america-two-planes-collide-during-reno-air-show-two-pilots-killed/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *